खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. गुजरात के मोरबी में नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. रेलवे ट्रैक पर मवेशियों के आने से नौ दिनों में 200 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. यूक्रेन ने दावा किया है कि पुतिन इस युद्ध के अंत तक राष्ट्रपति नहीं रहेंगे. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक छात्रा के साथ बीच सड़क पर मारपीट का मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर कस्बे में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा होते बचा है. यहां छठ पूजा का मंच अचानक ढह गया.
गुजरात: मोरबी में केबल ब्रिज टूटा, कई लोग नदी में गिरे, 5 दिन पहले हुआ था रिनोवेशन
गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया है. यहां मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि पुल टूटने से नदी में कितने लोग गिरे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे. पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं.
भारतीय रेलवे के लिए मवेशी बन रहे मुसीबत, 9 दिनों में 200 ट्रेनों पर लगा ब्रेक!
पिछले दिनों मुंबई-अहमदाबाद के बीच लॉन्च हुई वंदे भारत से मवेशियों के टकराने के मामले सामने आए थे. जिसके बाद विपक्षी दलों ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. इस बीच रेलवे ट्रैक पर मवेशियों के आने को लेकर आधिकारिक आंकड़ें सामने आए हैं. जिनमें बताया गया है कि अक्टूबर के पहले नौ दिनों में मवेशियों के ट्रैक पर आने से 200 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इस साल अब तक 4,000 से अधिक ट्रेनें मवेशियों के चलते प्रभावित हुई हैं. वहीं इस दौरान कई मवेशियों के मौत भी हुई है.
पुतिन को राष्ट्रपति पद से हटाने की चल रही तैयारी! यूक्रेन का बड़ा दावा
यूक्रेन के चीफ ऑफ डिफेंस इंटेलिजेंस के मेजर जनरल कायरलो बुडानोव ने दावा किया है कि पुतिन इस युद्ध के अंत तक राष्ट्रपति नहीं रहेंगे. बुडानोव ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी अधिकारी व्लादिमीर पुतिन को सत्ता से हटाने के लिए सक्रिय रूप से चर्चा कर रहे हैं. जनरल बुडानोव का बयान ऐसे समय में आया है जब यूक्रेन रूस पर काउंटर एटैक कर रूस द्वारा कब्जाए गए यूक्रेनी क्षेत्र खेरसन बंदरगाह को फिर से अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है.
अयोध्या: युवक ने छात्रा को बीच राह रोककर की छेड़छाड़, मारे कई थप्पड़, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक छात्रा के साथ बीच सड़क पर मारपीट का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शूरू कर दी है. मामला थाना कुमारगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 45 सेकंड के वीडियो में एक युवक जो पहले से मौके पर मौजूद था, साइकिल से स्कूल ड्रेस में आ रही छात्रा को रोककर मारपीट शुरू कर देता है. इस दौरान आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ गाली-गलौच भी की गई. पास में बैठे किसी ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर में छठ पूजा का मंच ढहा, बाल-बाल बचे विधायक समेत अफसर
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर कस्बे में छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा होते बचा है. यहां छठ पूजा का मंच अचानक ढह गया. जिस वक्त ये घटना हुई, तब मंच पर टीएमसी विधायक जून मालिया, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य बड़े अफसर भी मौजूद थे. सभी लोग बाल-बाल बच गए हैं. यहां विधायक ने पूजा में भी हिस्सा लिया. मंच के गिरने से दो लोगों को चोटें आई हैं और कुछ की तबीयत बिगड़ने की खबर है. इन सभी लोगों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.
aajtak.in