Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 मार्च 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

30 मार्च 2022 की ताजा खबरें: एक ओर जहां रूस के हमले में यूक्रेन का मारियुपोल शहर पूरा तबाह हो गया है. वहां के 60% लोग पलायन कर चुके हैं. वहीं पाकिस्तान में चल रही उठापट के बीच खबर है कि इमरान खान सरकार की सहयोगी पार्टी MQM ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से ठीक पहले विपक्षी दलों से समझौता कर लिया है.

Advertisement
रूस के हमलों में यूक्रेन का मारियुपोल शहर तबाह हो गया है रूस के हमलों में यूक्रेन का मारियुपोल शहर तबाह हो गया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. एक ओर जहां मौसम का मिजाज ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा, वहीं रूस भी अपने तेवर और तीखे करता जा रहा है. उसने यूक्रेन के मारियुपोल शहर को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. वहीं इमरान खान सरकार के सहयोगी दल ने विपक्ष के सामने सरेंडर कर उनसे समझौता कर लिया है. जानिए बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

Advertisement

फ्लोर टेस्ट से पहले इमरान खान को बड़ा झटका, सहयोगी MQM ने विपक्षी दलों से किया समझौता

इमरान खान सरकार सहयोगी पार्टी MQM ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से ठीक पहले विपक्षी दलों से समझौता कर लिया है. पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट कर बताया कि संयुक्त विपक्ष और MQM के बीच एक समझौता हुआ है. राबता कमेटी MQM और PPP सीईसी समझौते की पुष्टि करेगी. इसके बाद कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को और जानकारी देंगे. 

मारियुपोल तबाह, 60% लोग कर चुके पलायन...खाने के लिए लग रहीं लंबी लाइनें

रूसी हमलों से मारियुपोल पूरी तरह से तबाह हो चुका है. बमबारी में अब तक 5000 लोगों की जान जा चुकी है. यहां इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है. लोग जान बचाने के लिए पलायन कर रहे हैं. मारियुपोल के मेयर के मुताबिक, शहर से करीब 60% लोग पलायन कर चुके हैं. इतना ही नहीं जो लोग बचे हैं, उन्हें भी खाने-पीने का सामान लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. 

Advertisement

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के पहाड़ लक्ष्य के आगे दबी सनराइजर्स हैदराबाद, बनाया IPL इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला गया. पहली पारी में एक तरफ जहां राजस्थान रॉयल्स ने रनों की बरसात कर दी, तो दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद अब आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे कम रन बनाने वाली टीम बन गई है. 

पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर बढ़े, यहां ₹118 पहुंचा रेट

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने 30 मार्च 2022 को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ अब पेट्रोल 101 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. देश भर में महंगे पेट्रोल से लोग परेशान हैं, लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है.

उत्तर भारत में तेजी से बढ़ रहा तापमान, कई राज्यों में 40 डिग्री के पार

अभी मार्च महीना ही चल रहा है और मई-जून जैसा तापमान होने लगा है. दिल्ली में तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच गया है, जिससे लोगों को घरों के बाहर निकलने में दिक्कत होने लगी है. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. आज राजधानी में हीट वेव से स्थिति गंभीर बनी रहेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement