Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग 'बेनतीजा' रही. बांग्लादेश में चिन्मय दास समेत 17 लोगों के बैंक खाते फ्रीज. अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग रही 'बेनतीजा' चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग रही 'बेनतीजा'

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग 'बेनतीजा' रही. बांग्लादेश में चिन्मय दास समेत 17 लोगों के बैंक खाते फ्रीज. अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गौतम अडानी के 'अरेस्‍ट वारंट' से जुड़े सवाल पर भारत सरकार का बयान आया है. दिल्ली में NDA नेताओं की बैठक के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता उदय सामंत ने कहा कि गठबंधन में कोई असंतोष नहीं हैं. 

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर ICC की मीटिंग रही 'बेनतीजा', अपनी जिद पर अड़ा पाकिस्तान

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी. हालांकि इस टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू पर सस्पेंस बरकरार है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को साफ-साफ बता दिया था कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं नहीं करेगी. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) 'हाइब्रिड मॉडल' को लेकर विचार कर रहा है. 

बांग्लादेश में चिन्मय दास समेत 17 लोगों के बैंक खाते फ्रीज, लेन-देन की होगी जांच

बांग्लादेश में इस्कॉन के पूर्व प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचारों के बीच इस्कॉन से जुड़े 17 लोगों के बैंक खातों को 30 दिनों के लिए फ्रीज कर दिया गया है. इसमें चिन्मय कृष्ण दास भी शामिल हैं. इसे लेकर बांग्लादेश के वित्तीय अधिकारियों की ओर से आदेश जारी किया गया है.

Advertisement

'लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का संरक्षण मिला है?', केजरीवाल ने उठाए सवाल, गृह मंत्री पर साधा निशाना

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उसे सरकार का संरक्षण मिल रहा है. विधानसभा में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है.

गौतम अडानी के 'अरेस्‍ट वारंट' से जुड़े सवाल पर भारत सरकार का बयान, अमेरिका से नहीं मिला कोई अनुरोध!

भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा कि रिश्वतखोरी के आरोपों में उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ जारी अरेस्‍ट वारंट के बारे में उसे अमेरिकी अधिकारियों से कोई अनुरोध नहीं मिला है. भारत सरकार की यह टिप्पणी अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा गौतम अडानी के खिलाफ अभियोग की रिपोर्ट के बीच आई है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में अडानी से जुड़ी संस्थाओं से जुड़ी कानूनी कार्यवाही में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. 

'हम चाहते हैं कि सरकार का हिस्सा बने रहें शिंदे', महाराष्ट्र में सीएम पर सस्पेंस के बीच बोले शिवसेना नेता

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन काबिज होगा? इसे लेकर हाईलेवल पर मंथन जारी है, महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक तमाम बैठकें चल रही हैं. महायुति के बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की है. नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए दिल्ली में NDA नेताओं की बैठक के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता उदय सामंत ने कहा कि गठबंधन में कोई असंतोष नहीं हैं. बैठक सम्मानपूर्वक आयोजित की गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement