Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 जुलाई 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसदों का एक दल 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा. मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर 10 गुना जुर्माना, डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में सख्ती.

Advertisement
मणिपुर के लोग शांति बहाली की मांग कर रहे हैं (फाइल फोटो) मणिपुर के लोग शांति बहाली की मांग कर रहे हैं (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसदों का एक दल 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा. मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर 10 गुना जुर्माना, डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में सख्ती. कर्नाटक हाईकोर्ट ने वरुणा विधानसभा क्षेत्र से अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका पर सिद्धारमैया को नोटिस जारी किया है. इंडिगो फ्लाइट में एक महिला यात्री को कथित तौर पर गलत तरीके से छूने के आरोप में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. कर्नाटक के राज्यपाल को लिए बगैर एयरएशिया के विमान ने भरी उड़ान.

Advertisement

16 पार्टियों के 20 नेता, पहले पहाड़ी फिर घाटी का दौरा... 'INDIA' गठबंधन का डेलिगेशन कल जाएगा मणिपुर

मणिपुर 3 मई से हिंसा की चपेट में है. कुकी और मैतेई समुदाय के जातीय संघर्ष के चलते राज्य में 150 लोगों की मौत हो चुकी है. संघर्ष की आग में कई लोगों के घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है. ऐसे में राज्य के हालातों का जायजा लेने के लिए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसदों का एक दल 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा. 

मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर 10 गुना जुर्माना, डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में सख्ती

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई. मीटिंग में ये फैसला हुआ कि दिल्ली में कमर्शियल जगहों पर मच्छरों की ब्रीडिंग मिली तो 10 गुना तक जुर्माना देना पड़ेगा. इसके साथ ही अब घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग मिलने पर दोगुना जुर्माना देना होगा. दिल्ली में पहले जुर्माने की राशि 500 रुपए थी. 

Advertisement

कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने इस मामले में जारी किया नोटिस

कर्नाटक हाईकोर्ट ने चुनावी कदाचार का आरोप लगाते हुए वरुणा विधानसभा क्षेत्र से अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को नोटिस जारी किया है. न्यायमूर्ति सुनील दत्त यादव ने आदेश दिया कि नोटिस का जवाब 1 सितंबर तक दिया जा सकता. साथ ही मामले की सुनवाई स्थगित कर दी.

दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार

इंडिगो फ्लाइट में एक महिला यात्री को कथित तौर पर गलत तरीके से छूने के आरोप में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट में 24 साल की डॉक्टर ने क्रू मेंबर ने एक पुरुष यात्री पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कर्नाटक के राज्यपाल को लिए बगैर एयरएशिया के विमान ने भरी उड़ान, विमानन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

एयरएशिया की फ्लाइट ने गुरुवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को लिए बगैर ही केंपेगौड़ा एयरपोर्ट (केआईए) से उड़ान भर दी. राजभवन का आरोप है कि राज्यपाल समय से फ्लाइट पर पहुंच गए थे, इसके बावजूद उन्हें फ्लाइट में नहीं बैठने दिया गया. राज्यपाल ने अपने प्रोटोकॉल अधिकारियों से एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement