Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 सितंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 सितंबर 2022 की खबरें और समाचार:राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद से चर्चा थी कि गहलोत के अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ेगा और उनकी जगह सचिन पायलट लेंगे. उधर, उत्तर प्रदेश में सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक मोहम्मद आजम खान ने पुलिस से मिली सुरक्षा को वापस लौटा दिया है.

Advertisement
अशोक गहलोत और सचिन पायलट अशोक गहलोत और सचिन पायलट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद से चर्चा थी कि गहलोत के अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ेगा और उनकी जगह सचिन पायलट लेंगे. उधर, उत्तर प्रदेश में सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक मोहम्मद आजम खान ने पुलिस से मिली सुरक्षा को वापस लौटा दिया है. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

राजस्थान: गहलोत समर्थक विधायकों की शर्तों पर कांग्रेस आलाकमान सख्त, न रायशुमारी-न मानी जाएंगी शर्तें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद से चर्चा थी कि गहलोत के अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ेगा और उनकी जगह सचिन पायलट लेंगे. सोनिया गांधी ने इसके लिए सचिन पायलट और अशोक गहलोत से बात भी की थी. हालांकि, सचिन पायलट को लेकर कोई ऐलान होता, उससे पहले ही राजस्थान में बगावत हो गई और अशोक गहलोत खेमे के करीब 90 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया.

Rampur: आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम ने लौटाई सुरक्षा, गनर से बोले- हमें तुम्हारी जरूरत नहीं
 
उत्तर प्रदेश में सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक मोहम्मद आजम खान ने पुलिस से मिली सुरक्षा को वापस लौटा दिया है. उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम भी सुरक्षा में मिले एक गनर को बिना जानकारी दिए 'लापता' हो गए हैं. ऐसे में सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मी वापस रामपुर आ गए हैं. उन्होंने अपनी आमद रामपुर में दर्ज कराई है.

Advertisement

पाकिस्तान की मंत्री मरियम औरंगजेब को देख लंदन में 'चोरनी-चोरनी' चिल्लाने लगे लोग

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन में एक कॉफी शॉप के बाहर घेर लिया गया. लंदन में रह रहे प्रवासी पाकिस्तानी उन्हें देखकर चोरनी, चोरनी चिल्लाने लगे. ये लोग पाकिस्तान में बाढ़ के बीच मरियम के विदेशी दौरे को लेकर गुस्से में थे. ये प्रवासी पाकिस्तानी देश में भयावह बाढ़ के बीच उनके विदेशी दौरे को लेकर नाराज थे और इसकी आलोचना कर रहे थे.

Navratri 2022 Date: शारदीय नवरात्रि आज से शुरू, इस मुहूर्त पर करें कलश स्थापना, बस इतने घंटे का है समय

Navratri 2022 Date: इस साल शारदीय नवरात्रि का त्योहार आज यानी 26 सितंबर 2022 से शुरू हो रहा है और इसका समापन 5 अक्टूबर 2022 को होगा. साल में कुल चार बार नवरात्रि का त्योहार आता है लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि को काफी खास माना जाता है. नवरात्रि का त्योहार संपूर्ण भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. तो आइए जानते हैं इस नवरात्रि के दौरान घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और मां दुर्गा की आरती.

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप का काउंटडाउन, ये महारिकॉर्ड जान उड़ जाएंगे आपके होश!
 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 अगले महीने की 16 तारीख से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आयोजित होना है. टी20 वर्ल्ड कप का यह आठवां संस्करण होने जा रहा है. पिछले सात टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीमों एवं खिलाड़ियों ने ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए. कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिनके बारे में जिसे जानकर आप के होश उड़ सकते हैं.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement