दस साल बाद लोकसभा को विपक्ष का नेता मिलने जा रहा है. राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने जा रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में कार से हूटर उतरवाने पर भाजपा नेता पुलिस अधिकारियों पर भड़क गए और उन्होंने पुलिस को धमकी तक दे डाली. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. राजीव, सोनिया और अब राहुल... लोकसभा में गांधी परिवार को तीसरी बार मिला ये अहम पद
10 साल बाद लोकसभा को विपक्ष का नेता मिलने जा रहा है. राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालेंगे. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA ब्लॉक के फ्लोर नेताओं की बैठक में ये फैसला लिया गया. हालांकि इससे पहले भी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली रह चुका है. 1980, 1989 और 2014 से लेकर 2024 तक ये पद खाली रहा.
2. शराब घोटाले में इधर ED की कस्टडी, उधर CBI एक्शन में... जानें केजरीवाल के खिलाफ किन मामलों में जांच
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. वह कथित दिल्ली शराब घोटाला केस में पहले से ही ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं और अब इसी केस में सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कल तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछताछ की थी, और उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया. जिसके बाद अधिकारियों ने शराब घोटाला मामले में उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
3. 'तुम लोगों का इलाज करके जाऊंगा...' कार से हूटर उतारने पर भड़के BJP नेता
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में कार से हूटर उतरवाने पर भाजपा नेता पुलिस अधिकारियों पर भड़क गए. इस दौरान उन्होंने पुलिस से बहस करते हुए धमकी दी और फोन छीनने की भी कोशिश की. गाड़ी से हूटर उतरवाने को लेकर पुलिसकर्मियों और भाजपा नेता के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है.
4. सेमीफाइनल में बारिश आई तो बाहर होगी भारतीय टीम? क्या है रिजर्व-डे का नियम, जानें सबकुछ
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धूम मचा रखी है. टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं गंवाया है. टीम ने ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-8 में अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.
5. केन्या की संसद में तोड़फोड़ और आगजनी, बराक ओबामा की बहन भी आंसू गैस की चपेट में
अफ्रीकी देश केन्या में इस समय टैक्स की बढ़ी हुई कीमतों और फाइनेंस बिल को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. सरकार के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने संसद के भीतर घुसकर जमकर उत्पात मचाया. ऐसे में प्रशासन नेप्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. इन प्रदर्शनकारियों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बहन भी है. ओबामा की बहन और केन्याई कार्यकर्ता औमा ओबामा ने नैरोबी में संसद की इमारत के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों में हिस्सा लिया.
aajtak.in