प्रयागराज में जारी महाकुंभ में लगी आग को लेकर गीता प्रेस के ट्रस्ट्री ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि आग किसी ने बाहर से फेंकी थी. वहीं, ताजपोशी से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह किसी भी कीमत पर तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने देंगे. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. 'बाहर से किसी ने आग फेंकी', महाकुंभ अग्निकांड को लेकर बड़ा दावा
गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमकर ने बताया, 'जहां हमने बाउंड्री लगाई है, पश्चिम की ओर, उस तरफ सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया था जहां लोग गंगा नहाएंगे. उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारी तरफ आई और फिर चिंगारी ने धीरे-धीरे बड़ी आग का रूप ले लिया और हमारे सारे कैंप खत्म हो गए.'
2. टीन शेड डाली और पढ़ने लगे नमाज... सामने आया अवैध मस्जिद का वीडियो
बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र में टीन शेड डालकर एक मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आने के बाद हलचल मची. हिंदू जागरण मंच के युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से पुलिस को शिकायत दी है.
3. 'तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने दूंगा', ताजपोशी से पहले ट्रंप ने भरी हुंकार
राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल पर लौटने से पहले ट्रंप ने 'तीसरा विश्व युद्ध' रोकने की कसम खाई है. ट्रंप ने शपथ से एक दिन पहले (19 जनवरी) को वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरेना में विजय रैली को संबोधित किया. उन्होंने गाजा में हुए सीजफायर का क्रेडिट भी लिया.
4. भारत-पाकिस्तान मैच में कैसी होगी पिच? चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले दुबई के क्यूरेटर का खुलासा
चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी. मगर भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होगा. ऐसे में क्रिकेट फैन्स यह जानने को आतुर हैं कि आखिर यह दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच किस तरह की होगी?
5. 'हमारी डोडो वापस आ गई', घर लौटीं इजरायल की बंधक तीन महिलाएं
हमास की कैद से रिहा हुईं ब्रिटिश-इजरायली एमिली डमारी दक्षिणी इजरायल में आईडीएफ कैंप में अपनी मां से मिलीं. उनके परिवार ने बताया कि 7 अक्टूबर के हमले के दौरान हमास के आतंकियों की गोली लगने से एमिली ने अपनी दो उंगलियां गंवा दीं. वहीं डोरोन स्टीनब्रेचर 471 दिनों तक हमास की कैद में रहने के बाद अपनी मां से मिलीं.
aajtak.in