खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के करीबियों से पूछताछ शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बन गई हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. जानिए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. शराब घोटाले में CBI की पूछताछ शुरू, सिसोदिया के करीबियों से हो रहे सवाल-जवाब
शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज कर ली है. उनके अलावा 15 और लोगों के खिलाफ शिकायत हुई है. इस लिस्ट में कई तो ऐसे नाम हैं जो सिसोदिया के करीबी बताए जा रहे हैं. अब पूछताछ का सिलसिला भी उन करीबियों से ही शुरू किया गया है. खबर है कि सिसोदिया के उन करीबियों को सीबीआई दफ्तर बुलाया गया है.
2. Sonam Kapoor के घर गूंजी किलकारियां, दिया बेटे को जन्म, नीतू कपूर ने शेयर की गुडन्यूज
'कपूर खानदान' में एक बार फिर किलकारियां गूंज उठी हैं. सोनम कपूर ने बेबी ब्वॉय को जो जन्म दिया है. बेटे के आने की खुशी से पूरा घर जश्न मना रहा है. एक्ट्रेस नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को यह खुशखबरी दी है. अपने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर कर नीतू कपूर ने सोनम कपूर और आनंद अहूजा को बधाई दी है.
3. जालोर दलित छात्र पिटाई केस में नया मोड़! ADG बोले- 'स्कूल में नहीं मिला मटका, लेकिन...'
राजस्थान के जालोर में छुआछूत की वजह से दलित छात्र की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस की तरफ से बड़ा दावा किया गया है. अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) क्राइम रवि प्रकाश ने शासन को एक रिपोर्ट भेजी है. इसमें उन्होंने कहा कि स्कूल में उन्हें कोई मटका या मटकी रखी नहीं मिली. हालांकि, स्कूल के जिस कमरे में आरोपी टीचर रहता है, वहां एक मिट्टी का बर्तन रखने की जगह है. स्कूल स्टाफ और बच्चों का कहना है कि वे सभी लोग टंकी से पानी पीते थे.
टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल करके जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी वनडे सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है. शनिवार को हरारे में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 162 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. 5 विकेट से मिली इस जीत के साथ तीन मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
5. पाकिस्तान में इमरान खान को गिरफ्तार करने की बात क्यों हो रही है?
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है. अवैध फंडिंग मामले में FIA को उनके खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई संभव है. इस सब के ऊपर तमाम नोटिस के बावजूद भी इमरान खान अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं, वे लगातार पूछताछ के लिए आने से मना कर रहे हैं, ऐसे में उन नियमों के आधार पर भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.
aajtak.in