Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 अक्टूबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 अक्टूबर 2024 की खबरें और समाचार: प्रवर्तन निदेशालय ने नीतीश कुमार के करीबी अफसर संजीव हंस को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि देशहित में दंगाइयों की कुटाई जरूरी है. बेंगलुरु टेस्ट का आज चौथ दिन है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बहुत खराब स्तर पर पहुंच गया है और वायु गुणवत्ता सूचंकाक 300 के पार चले गया है. नीतीश के करीबी अफसर संजीव हंस को ईडी ने अरेस्ट कर दिया है. बहराइच हिंसा को लेकर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि देशहित में दंगाइयों की कुटाई जरूरी है और सुरक्षा बलों की कार्रवाई का उद्देश्य समाज में शांति स्थापित करना और दंगाइयों को कड़ी सजा देना है.भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. आज मुकाबले का चौथा द‍िन है जो भारत के लिए बहुत अहम है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें- 

Advertisement

'देशहित में जरूरी है दंगाइयों की कुटाई...', बहराइच हिंसा पर बोले भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बहराइच में हाल ही में हुई हिंसा और एनकाउंटर के संदर्भ में मीडिया से बातचीत की. नकवी ने कहा कि "बलवाइयों की कुटाई और दंगाइयों की ठुकाई समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी है."बहराइच में हालिया हिंसा के दौरान कई लोगों के बीच झड़पें हुईं, जिससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इस हिंसा के परिणामस्वरूप कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई, जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने नियंत्रण स्थापित करने के लिए कार्रवाई की. इसमें कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और एक एनकाउंटर भी हुआ.

IAS संजीव हंस: नीतीश के करीबी, गुलाब यादव के बिजनेस पार्टनर, ED ने ढूंढ़ निकाला 95 करोड़ का रिसॉर्ट, 10 करोड़ का फ्लैट
प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. संजीव हंस के करीबी और बिजनेस पार्टनर आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है. संजीव हंस को शुक्रवार की देर शाम पटना से गिरफ्तार किया गया जबकि गुलाब यादव की गिरफ्तारी दिल्ली के पास से बताई जा रही है. 

Advertisement

Delhi Pollution: धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, कई इलाकों में 300 के पार पहुंचा AQI
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार सुबह दिल्ली के कई इलाके धुंध की चादर में लिपटे हुए नजर आए. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आईटीओ, भीकाजी कामा प्लेस और आनंद विहार क्षेत्र में धुंध में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' और 'खराब' श्रेणी में रखा गया है.पीडब्ल्यूडी के वाहन राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में धूल प्रदूषण को कम करने के लिए जीआरएपी-1 के अनुपालन में पानी का छिड़काव कर रहे हैं. वहीं यमुना नदी भी दूषित होती जा रही है. कालिंदी कुंज में यमुना नदी के पानी के ऊपर झाग दिखाई दे रहा है.

'जिस दिन सत्ता में आ गया, उस दिन जाति को गाली देने वालों की...', भड़के सांसद पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सारण और सिवान में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. पप्पू यादव ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात कर पीड़ित परिवारों को दस-दस हजार की आर्थिक मदद दी.इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग नफरत पैदा कर रहे हैं और जाति को गाली देते फिर रहे हैं, उनसे मेरा आग्रह है कि त्रिशूल और जाति को गाली देना बंद कीजिए. ये बिहार है. सबको सिखा देता है. मैं जिस दिन सत्ता में आ गया तो जाति को गाली देने वालों को राजनीति नहीं करने देंगे. 

Advertisement

न्यूजीलैंड को आज सबक स‍िखाएगी भारतीय टीम, थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे द‍िन का खेल 
India vs New Zealand 1st Test Day 4 Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. आज मुकाबले का चौथा द‍िन है. तीसरे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बना लिए. स्टम्प के समय तक सरफराज खान 70 रन पर नाबाद हैं. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से अब भी 125 रन पीछे है और उसके सात विकेट बाकी हैं. तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर भारत को विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा, जो 70 रन बनाकर आउट हुए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement