आईसीसी क्रिककेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ. 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में खेले गए इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की. मैच के दौरान अब तक के सभी विश्व कप विजेता कप्तान शामिल हुए. लेकिन इसमें कपिल देव शामिल नहीं थे, इसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश कपिल देव ने कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए BCCI ने आमंत्रित नहीं किया गया था. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल हादसे को 7 दिन पूरे हो चुके हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
आईसीसी क्रिककेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ. 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में खेले गए इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार चैम्पियन बनी है, वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीत लिया है. 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से परास्त किया. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पैट कमिंस की टीम ने 43 ओवर्स में हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार 50 ओवर्स के क्रिकेट में चैम्पियन बनी है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया. मैच के दौरान अब तक के सभी विश्व कप विजेता कप्तान शामिल हुए. लेकिन इसमें कपिल देव शामिल नहीं थे, इसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश कपिल देव ने कहा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए BCCI ने आमंत्रित नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि बेदी की तरह, कपिल देव भी अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और वह कुछ महीने पहले आंदोलनकारी महिला पहलवानों के समर्थन में खुलकर सामने आए थे.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल हादसे को 7 दिन पूरे हो चुके हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अंदर फंसे 41 मजदूरों को डिप्रेशन से बचाने के लिए एंटी डिप्रेशन दवा भेजी जा रही है. इसके अलावा सूखी मेवा और मल्टीविटामिन की दवा भी दी जा रही है.
Chhath Puja 2023: देशभर में छठ पूजा पर आज ऐसे दिया गया डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य, देखें तस्वीरें
Chhath Puja 2023: इस बार छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से हुई. छठ के इस महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है और दूसरा दिन खरना, तीसरा दिन अर्घ्य और चौथा दिन पारण दिया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन व्रती महिलाएं छठ का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं शाम को किसी नदी या तालाब में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं.
aajtak.in