Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 नवंबर, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 नवंबर 2023 की खबरें और समाचार: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्डकप फाइनल मैच से पहले पूरे देश मे प्रार्थनाएं और दुआएं की जा रही है.आज छठ पूजा का तीसरा दिन है. उत्तरी गाजा के बाद अब इजरायल ने दक्षिणी हिस्से में भी हवाई हमले करने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

आज विश्व कप का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वर्ल्डकप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए देशभर के मंदिरों में प्रार्थनाएं और पूजा की जा रही हैं. उत्तरी गाजा के बाद अब इजरायल ने दक्षिण हिस्से की तरफ भी अपने हमले तेज कर दिए हैं. आज छठ पूजा का तीसरा दिन है जहां शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. उत्तरकाशी की टनल में फंस श्रमिकों को निकालने का काम जारी है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें- 

Advertisement

IND vs AUS Final, World Cup 2023: रोहित शर्मा आज इस पुरानी टेक्निक से करेंगे कंगारुओं को चित, प्लेइंग-11 के लिए ये है 'हिटमैन' का गेम प्लान

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया छठी बार टाइटल जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगा. भारत ने अबतक एक चैम्पियन की तरह खेल दिखाया है और उसने लगातार दस मैच जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत दो मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार आठ मैचों में विजय हासिल की है. 

गाजा से जिस हिस्से में आम लोगों को भेजा, अब इजरायल ने वहीं दागे रॉकेट, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने बाइडेन से लगाई गुहार 

Advertisement

गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में हवाई हमलों के दौरान उन दर्जनों फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है जो दो स्कूलों में शरण हुए थे. इजरायल ने रविवार को दक्षिणी गाजा में हमास आतंकवादियों के खिलाफ अपने अभियान को और आक्रामक कर दिया है. इजरायल ने शनिवार को फिर से दक्षिणी गाजा के कुछ हिस्सों में रह रहे लोगों को वहां से तुरंत निकलने को कहा था. इजरायल उत्तरी हिस्से को अपने कब्जे में करने के बाद अब दक्षिण के तटीय क्षेत्र के पर भी हमले की तैयारी कर रहा है.

Chhath Puja 2023 Day 3: छठ पूजा का तीसरा दिन आज, जानें किस समय दिया जाएगा डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य
 
इस बार छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से हुई. इस पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है. इसके बाद खरना, अर्घ्य और पारण किया जाता है. इसमें विशेष तौर पर सूर्य देवता और छठ माता की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इनकी पूजा से संतान प्राप्ति, संतान की रक्षा और सुख समृद्धि का वरदान मिलता है. चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व मुख्य तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. 19 नवंबर यानी आज छठ पूजा का तीसरा दिन है.

Advertisement

मालदीव में मौजूद 75 भारतीय सैनिकों से राष्ट्रपति मुइज्जू को क्या है दिक्कत? पढ़ें- भारत के लिए क्यों खास है ये द्वीप?

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की और इस द्वीपीय देश के साथ ठोस द्विपक्षीय सहयोग और लोगों के बीच मजबूत संबंधों को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. रिजिजू ने राष्ट्रपति मुइज्जू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं भी दीं. 45 वर्षीय मोहम्मद मुइज्जू ने शुक्रवार को मालदीव के 8वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. भारत की 'नेबर फर्स्ट पॉलिसी' के तहत किरेन रिजिजू ने मुइज्जू के शपथ ग्रहण समारोह में देश का प्रतिनिधित्व किया.

ICC World Cup 2023: स्टंप से लेकर हवा तक, स्टेडियम में कितने कैमरे लगे होते हैं? क्या होता है काम

ICC World Cup 2023 का फाइनल मैच रविवार को होना है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जो दोपहर 2 बजे शुरू होगा. इस मैच में तमाम तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट मैच्स में इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लंबे वक्त से हो रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप के मौके पर इन पर दोबारा गौर करना जरूरी हो जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement