Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 19 जुलाई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 19 जुलाई 2023 की खबरें और समाचार: विपक्ष के महाजुटान में 'INDIA' के संयोजक न बनाए जाने से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश नाराज चल रहे हैं. यह दावा बीजेपी ने किया है. पार्टी का कहना है कि इसलिए नीतीश बेंगलुरु में प्रेस कांफ्रेंस से भी गायब रहे. वहीं, दिल्ली में NDA की बैठक में चिराग पासवान ने पशुपति पारस के पैर छुए. इस पर उनके चाचा ने उन्हें गले लगा लिया.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

विपक्ष के महाजुटान में 'INDIA' के संयोजक न बनाए जाने से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश नाराज चल रहे हैं. यह दावा बीजेपी ने किया है. पार्टी का कहना है कि इसलिए नीतीश बेंगलुरु में प्रेस कांफ्रेंस से भी गायब रहे. वहीं, दिल्ली में NDA की बैठक में चिराग पासवान ने पशुपति पारस के पैर छुए. इस पर उनके चाचा ने उन्हें गले लगा लिया. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'INDIA' के संयोजक न बनाए जाने से नीतीश नाराज, बेंगलुरु में PC से रहे गायब, BJP का दावा

बेंगलुरु में हुई बैठक के बाद विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. बीजेपी का दावा है कि नीतीश इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे. वे पहले ही मीटिंग से निकलकर पटना के लिए रवाना हो गए.

2. दिल्ली: NDA की बैठक में चिराग पासवान ने छुए पशुपति पारस के पैर, चाचा ने गले लगाया

चिराग पासवान और उनके चाचा के बीच मेल-मिलाप की ये तस्वीर ऐसे वक़्त पर सामने आई है जब दोनों नेता हाजीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर अपने-अपने दावे ठोक रहे हैं. मालूम हो कि इससे पहले पशुपति पारस बोल चुके हैं कि दोनों पार्टियों का विलय नहीं होगा.

3. गुजरात में शराब तस्करी का 'पुष्पा' स्टाइल, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड से पकड़ी गई सैकड़ों बोतलें

Advertisement

गुजरात में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया तस्करी के लिए नए-नए हथकंथे अपनाते हैं. पुलिस ने 'पुष्पा' स्टाइल में शराब की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पकड़ा है. पुलिस ने एंबुलेंस के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है.

4. SDM ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा का नया खुलासा, मुश्किल में आ सकता है आलोक का परिवार

SDM ज्योति मौर्य की छोटी जेठानी शुभ्रा मौर्य ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. शुभरा ने आलोक मौर्य के परिवार और अपने पति विनोद मौर्य के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि आलोक और ज्योति का जो कार्ड वायरल हो रहा है वह सही है. उस पर ग्राम विकास अधिकारी ही लिखा है.

5. UP: भाजपा बूथ अध्यक्ष की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर

यूपी के सुल्तानपुर में बीजेपी बूथ अध्यक्ष पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. बाइक पर सवार होकर आए 6 हमलावरों ने बूध अध्यक्ष को लाठियों से पीटा, जिसमें बीजेपी नेता की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement