आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच एक बंद कमरे में मुलाकात हुई. वहीं, बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने RCB और KSCA के खिलाफ आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दी. इन खबरों के अलावा, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कहा है कि डीसीसी बसों में केवल दिल्ली की महिलाएं हीं फ्री में यात्रा कर पाएंगीं. पढ़ें गुरुवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
उद्धव-फडणवीस की बंद कमरे में 20 मिनट तक मुलाकात... CM ने कल ही दिया था साथ आने का ऑफर
महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच एक बंद कमरे में मुलाकात हुई. ये बैठक विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के कक्ष में करीब 20 मिनट तक चली. इस मीटिंग में आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे. ये मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब एक दिन पहले ही फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को सरकार में शामिल होने का न्योता दिया था.
RCB को बड़ा झटका, बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने क्रिमिनल केस चलाने की मंजूरी दी
बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने RCB और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ आपराधिक मामले दायर करने की मंज़ूरी दे दी है. ये फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में जस्टिस माइकल डी'कुन्हा आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार करने के बाद लिया गया है. इस रिपोर्ट में कई अनियमितताओं और गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कहा है कि जल्द ही राजधानी की महिलाओं को DTC बसों में मुफ्त यात्रा के लिए ‘पिंक टिकट’ की जगह ‘पिंक पास’ दिया जाएगा. हालांकि ये सुविधा केवल दिल्ली में निवास करने वाली महिलाओं के लिए ही लागू होगी. इसका लाभ बाहरी राज्यों की महिलाओं को नहीं मिलेगा. CM ने ये घोषणा नंदनगरी डिपो में आयोजित एक कार्यक्रम में कही.
MP हाई कोर्ट के 29वें चीफ जस्टिस बने संजीव सचदेवा, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा ने गुरुवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. MP के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई. 26 दिसंबर 1964 को दिल्ली में जन्मे मुख्य न्यायाधीश सचदेवा ने 1988 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री पूरी की और उसी वर्ष वकालत शुरू की थी.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने बरकरार रखी UAPA की संवैधानिक वैधता, कहा- इसे राष्ट्रपति की मंजूरी
बॉम्बे हाई कोर्ट ने UAPA की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखते हुए एक अहम याचिका को खारिज कर दिया है. ये याचिका अनिल बाबूराव बैले की ओर से दायर की गई थी, जिन्हें 2020 में एल्गार परिषद मामले में नोटिस जारी किया गया था. उन्होंने याचिका में दावा किया था कि UAPA और IPC की धारा 124A (राजद्रोह) संविधान के खिलाफ हैं.
रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं, शिकोहपुर लैंड केस से जुड़ी 36 करोड़ की 43 प्रॉपर्टी अटैच
प्रवर्तन निदेशालय ने शिकोहपुर ज़मीन सौदा मामले में कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. वहीं, इस मामले में ईडी ने ₹36 करोड़ की 43 प्रॉपर्टी भी अटैच कर ली हैं. ये मामला हरियाणा के शिकोहपुर गांव में 3.2 एकड़ ज़मीन से जुड़ा है, जिसमें भ्रष्टाचार, जालसाज़ी और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.
22 जुलाई को आएगा यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट, इस डायरेक्ट से एक क्लिक में दिखेगा स्कोरकार्ड
यूजीसी नेट 2025 के परिणाम 22 जुलाई, 2025 को घोषित किए जाएंगे. NTA के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से ये घोषणा की गई. यूजीसी-नेट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए पात्रता निर्धारित करने और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है.
लंदन की संसद में सम्मानित हुए धीरेंद्र शास्त्री, विदेशी सांसदों को दे आए बागेश्वर धाम आने का न्यौता
कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ब्रिटेन की संसद में सम्मानित किया गया. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ये सम्मान मानवता के लिए उनके कार्यों, वैश्विक प्रेम, शांति और सामंजस्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया है. इस कार्यक्रम में यूके की सांसद सीमा मल्होत्रा, हैरो सिटी की मेयर अंजना पटेल मौजूद थीं.
'हम जंग से नहीं डरते, हमने पूरी जिंदगी...', सीरियाई राष्ट्रपति अल-शरा की इजरायल को खुली चेतावनी
इज़रायल की ओर से जारी हमलों के बीच सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने बयान जारी किया है. राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने सख़्त लहज़े में कहा, "हम जंग से नहीं डरते, हमने पूरी ज़िंदगी चुनौतियों से लड़ते हुए बिताई है." इस दौरान उन्होंने साफ किया कि सीरिया किसी भी बाहरी दखल को स्वीकार नहीं करेगा, ख़ासकर द्रूजों के मामले में.
MP: इंदौर लगातार 8वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर, सूरत दूसरे और नवी मुंबई तीसरे स्थान पर
भारत सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा, उसके बाद सूरत और नवी मुंबई का स्थान रहा. वहीं, 3-10 लाख जनसंख्या वर्ग में उत्तर प्रदेश का नोएडा सबसे स्वच्छ शहर रहा, उसके बाद चंडीगढ़ और मैसूर का स्थान रहा. स्वच्छ सर्वेक्षण के ये नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए.
aajtak.in