आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. झांसी जिले में मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. चुनाव आयोग ने जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है. हिंसा प्रभावित मणिपुर में इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू लगा दिया गया है. सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किनारा किया है. सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.
झांसी अग्निकांड की जांच के लिए हाई पावर कमेटी गठित, 7 दिन में सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में आग लगने की घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है. यूपी स्वास्थ्य विभाग की हाई पावर जांच कमेटी गठित की गई है. इसमें डीजी चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में 4 सदस्य शामिल रहेंगे. घटना को लेकर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अपर निदेशक विद्युत चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं, डीजी अग्निशमन द्वारा नामित अधिकारी भी सदस्य जांच करेंगे और अगले 7 दिन में मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को देंगे.
भाजपा और कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ निर्वाचन आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई थी. अब भारत के निर्वाचन आयोग ने दोनों दलों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर जवाब तलब किया है. ईसीआई ने दोनों पार्टियों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ दायर की गई शिकायतों पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से औपचारिक प्रतिक्रिया मांगी है.
मणिपुर के 7 जिलों में इंटरनेट बंद, दो जिलों में कर्फ्यू... जिरीबाम में 6 शव मिलने के बाद सरकार अलर्ट
हिंसा प्रभावित मणिपुर में इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. घाटी के जिलों में 6 लोगों की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं, जिनके शव जिरीबाम में मिले थे, जिन्हें कथित तौर पर उग्रवादियों ने अगवा कर लिया था. पूर्वोत्तर राज्य में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगपोकपी और चुराचंदपुर जिलों में 2 दिनों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इंफाल घाटी के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें आई हैं, क्योंकि भीड़ ने कई विधायकों के घरों पर धावा बोल दिया और संपत्ति को नष्ट कर दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर की सभा में एक बार फिर बंटोगे तो कटोगे का नारा दोहराया. वहीं मंझवा उपचुनाव के प्रचार के बाद आज तक से खास बात करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के बंटेंगे तो कटेंगे बयान पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. केशव मौर्य ने कहा कि वह नहीं जानते कि मुख्यमंत्री ने यह बात किस संदर्भ में कही है इसलिए वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन नारा जो प्रधानमंत्री ने दिया है "सबका साथ सबका विकास"और "एक है तो सेफ है" यही नारा हमारा नारा है.
पंजाब: सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. बादल ने अगले चुनाव का रास्ता साफ करने के लिए इस्तीफा दिया. चीमा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने नए अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ करने के लिए आज पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया."
aajtak.in