Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 फरवरी 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. रेलवे स्टेशन पर कुली सुगन लाल मीणा से आजतक ने बातचीत की. मीणा ने बताया कि मैंने अपने साथियों के साथ 15 लाशें निकालीं और एम्बुलेंस में रखीं. रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की शुरुआती जांच रिपोर्ट और मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रेलवे ने कुंभ के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की, जिसके चलते भगदड़ मच गई.

Advertisement
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ में 18 लोगों की मौत. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ में 18 लोगों की मौत.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. रेलवे स्टेशन पर कुली सुगन लाल मीणा से आजतक ने बातचीत की. मीणा ने बताया कि मैंने अपने साथियों के साथ 15 लाशें निकालीं और एम्बुलेंस में रखीं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की शुरुआती जांच रिपोर्ट और मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रेलवे ने कुंभ के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की, जिसके चलते भगदड़ मच गई. अमेरिका से निर्वासित 120 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विशेष विमान शनिवार देर रात अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में सभी मृतकों की पहचान कर लिस्ट जारी की है. जिसमें बिहार, दिल्ली और हरियाणा के लोग शामिल हैं. वहीं,  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के सामने स्पष्ट कर दिया है कि उनके पीठ पीछे में बनाए गए शांति समझौते को वे स्वीकार नहीं करेंगे. पढ़ें रविवार की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'प्लेटफॉर्म बदलने से मची भगदड़, मैंने साथियों के साथ 15 शव निकाले...', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुली की आंखों-देखी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. रेलवे स्टेशन पर कुली सुगन लाल मीणा से आजतक ने बातचीत की. मीणा ने बताया कि मैंने अपने साथियों के साथ 15 लाशें निकालीं और एम्बुलेंस में रखीं. मैं 1981 से यहां कुली का काम कर रहा हूं. इतनी भीड़ कभी नहीं देखी है. प्लेटफॉर्म चेंज हुआ, जिससे भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए. लाशें देखने के बाद खाना नहीं खा पाया.

2. कुंभ के लिए हुई थी स्पेशल ट्रेन की घोषणा, फिर मची अफतराफरी... NDLS पर भगदड़ की असली वजह आई सामने

दिल्ली नई  रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की शुरुआती जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट और मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रेलवे ने कुंभ के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की, जिसके चलते भगदड़ मच गई। रेलवे ने जब टिकटों की भारी बिक्री देखी, तो विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया, लेकिन भीड़ को संभालने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे.

Advertisement

3. अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का दूसरा विमान अमृतसर पहुंचा, 120 अवैध प्रवासी वापस भेजे गए

अमेरिका से निर्वासित 120 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विशेष विमान शनिवार देर रात अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. इनमें 60 से अधिक पंजाब से और 30 से अधिक हरियाणा के रहने वाले हैं. अन्य गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के हैं. अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीयों का यह दूसरा ऐसा जत्था है, जिसे ट्रंप प्रशासन द्वारा डिपोर्ट किया गया है.

4. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 की मौत, प्रशासन ने जारी की मृतकों की लिस्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. इसी बीच प्रशासन ने सभी मृतकों की पहचान कर लिस्ट जारी की है. जिसमें बिहार, दिल्ली और हरियाणा के लोग शामिल हैं.

5. 'पीठ पीछे होने वाले समझौते स्वीकार नहीं', जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दो टूक

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के सामने स्पष्ट कर दिया है कि उनके पीठ पीछे में बनाए गए शांति समझौते को वे स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने यह बात म्युनिख समिट में कही, जहां अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने भी शिरकत की थी. जेलेंस्की ने यूरोप से भी अपनी सुरक्षा के लिए अपनी खुद की सेना बनाने की भी अपील की. उनका यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई अलग-अलग चेतावनियों के बाद आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement