खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ ममता बनर्जी की बैठक के बाद ऐलान हुआ है कि राष्ट्रपति चुनाव में एक साझा उम्मीदवार उतारा जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने एक बार फिर स्पीड पकड़ ली है. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. शरद का इनकार, फारूक के नाम पर विचार, ममता की बैठक में राष्ट्रपति उम्मीदवार पर मंथन
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष में एकता बन गई है. बुधवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में शरद पवार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें लगभग सभी दलों के नेता मौजूद रहे. इस बैठक में विपक्षी दलों की तरफ से शरद पवार का नाम आगे बढ़ाने पर सहमति दी गई. हालांकि, शरद पवार के इनकार करने पर नए नाम को खोजा जा रहा है. विपक्ष की बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर शरद पवार खुद अपने नाम की हामी भर देंगे तो अच्छा रहेगा. वरना संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर विचार किया जाएगा.
2. Covid-19 In Delhi: दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार, 24 घंटे में 1375 केस, पॉजिटिविटी रेट 7% के पार
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं. बुधवार को यहां लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए. बुधवार को कोरोना के 1375 केस दर्ज किए गए. जो एक दिन पहले आए मामलों से 257 ज्यादा हैं. मंगलवार को 1118 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 3643 हो गई है.
3. UP: मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को वाट्सएप कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी
समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. अपर्णा यादव को यह धमकी वाट्सएप कॉल पर मिली है. इस धमकी के बाद लखनऊ के गौतमपल्ली पुलिस थाने में इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है.
4. यूएई ने भारत के गेहूं को लेकर किया बड़ा फैसला, बैन के बाद मोदी सरकार ने भेजी थी खेप
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत से खरीदे गेहूं के देश से बाहर निर्यात करने पर रोक लगा दी है. यूएई में आयात किए गए भारतीय गेहूं के आटे के निर्यात पर भी रोक लगाई गई है. हालांकि, यह रोक चार महीने के लिए है. यह रोक गेहूं के सभी प्रकारों हार्ड गेहूं, सामान्य गेहूं, सॉफ्ट गेहूं और आटे सभी पर लागू होगी.
भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बुधवार को जारी टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 68 पायदान की लंबी छलांग लगाई है. अब वह सातवें स्थान पर पहुंच गए. गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल भी आगे बढ़ने में सफल रहे. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ चल रही घरेलू टी20 सीरीज में ईशान किशन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक तीन मैचों में 164 रन बनाए हैं, जिससे वह टी20 में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रहे.
aajtak.in