भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, गुरुवार (15 जून) दोपहर को गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास पहुंचेगा. शिंदे सरकार का मंगलवार को अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ है, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे का फोटो लेकिन बाल ठाकरे का फोटो नहीं है. इस पर ठाकरे गुट ने शिंदे को घेरा लिया है. बसपा सुप्रिमो मायावती ने बड़ा दांव खेला है. उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को चार राज्यों की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. राजस्थान के अजमेर जिले में एक होटल कर्मचारी को पीटने के आरोप में एक आईएएस और आईपीएस अधिकारी समेत पांच सरकारी कर्मचारियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, गुरुवार (15 जून) दोपहर को गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास पहुंचेगा. जिसकी अधिकतम रफ्तार यानी हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी. तट से टकराने के बाद इसकी रफ्तार धीमी हो जाएगी. लाइव ट्रैकर के मुताबिक, फिलहाल चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 165 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है.
2- 'जो बालासाहेब का ना हुआ, वो मोदी का क्या होगा', CM शिंदे पर उद्धव गुट का वार
शिंदे सरकार का मंगलवार को अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ है, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे का फोटो लेकिन बाल ठाकरे का फोटो नहीं है. इस पर ठाकरे गुट ने शिंदे को घेरा लिया है. वहीं अब सामना में एक संपादकीय प्रकाशित हुआ है, जिसमें इस विज्ञापन के जरिए महाराष्ट्र सरकार में फूट पड़ने का दावा किया गया है.
बसपा सुप्रिमो मायावती ने बड़ा दांव खेला है. उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को चार राज्यों की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मायावती ने आकाश को राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के आगामी चुनाव की जिम्मेदारी दी है. राजस्थान-छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.
4- राजस्थान: अजमेर में होटल स्टाफ से मारपीट मामले में एक्शन, IAS और IAS समेत पांच सस्पेंड
राजस्थान के अजमेर जिले में एक होटल कर्मचारी को पीटने के आरोप में एक आईएएस और आईपीएस अधिकारी समेत पांच सरकारी कर्मचारियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच एडीजी विजिलेंस को सौंप दी गई है.
5- जम्मू-कश्मीर में 12 घंटे में दूसरी बार हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके
जम्मू कश्मीर में मंगलवार-बुधवार की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप रात 2.20 बजे आया और इन झटकों की तीव्रता 4.3 थी. राज्य में 12 घंटे में दूसरी बार धरती हिली है. इससे पहले मंगलवार दोपहर 1.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
aajtak.in