Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 फरवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव सोमवार देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात स्क्वाड की गाड़ी पलटकर रोड के किनारे चली गई. कई नेता घायल हो गए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी की सुरक्षा बढ़ाने पर सियासी घमासान तेज हो गया है.

Advertisement
पप्पू यादव का काफिला हादसे का शिकार हो गया पप्पू यादव का काफिला हादसे का शिकार हो गया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव सोमवार देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात स्क्वाड की गाड़ी पलटकर रोड के किनारे चली गई. कई नेता घायल हो गए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी की सुरक्षा बढ़ाने पर सियासी घमासान तेज हो गया है. पढ़िए मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

Bihar: पप्पू यादव का काफिला देर रात हुआ भीषण हादसे का शिकार, कार के उड़े परखच्चे, कई नेता घायल

जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव सोमवार देर रात भीषण हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात स्क्वाड की गाड़ी पलटकर रोड के किनारे चली गई. वहीं, काफिले में शामिल एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी का अगला भाग कबाड़ में तब्दील हो गया.

'दो गोली दाग देना है...' केंद्रीय मंत्री की हत्या की धमकी वाले वीडियो पर युवक गिरफ्तार


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को हत्या की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बिहार के हाजीपुर में शिवरात्रि की शोभायात्रा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हर साल शिवजी की बारात की अगुवाई करते हैं और शोभायात्रा में भीड़ के साथ बारात में शामिल होते हैं. इसी दौरान उन पर हमला करने की धमकी दी गई.

Advertisement

'देखो... मेरी मम्मी जल रही हैं', बुलडोजर एक्शन के दौरान कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर मौत


आंखों के सामने मां और बहन जलकर मर गईं, लेकिन लाचार और बेबस शिवम उन्हें बचा नहीं पाया. वो चीखता रहा, लोगों से मदद करने की गुहार लगाता रहा. फिर भी कोई फायदा न हुआ. अपनी पत्नी और बेटी को बचाते समय शिवम के पिता कृष्ण गोपाल भी बुरी तरह झुलस गए. शिवम के शरीर के कई अंग भी जले. लेकिन दोनों महिलाओं की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

पंजाब सीएम भगवंत मान की पत्नी की सुरक्षा बढ़ाने पर बवाल, सिद्धू मूसेवाला के पिता ने उठाए सवाल


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी की सुरक्षा बढ़ाने पर सियासी घमासान तेज हो गया है. विपक्ष लगातार इस फैसले को लेकर सीएम भगवंत मान पर निशाना साध रहा है. उधर, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने भी सुरक्षा बढ़ाने पर सवाल उठाए हैं.
 

Pulwama Attack: CRPF पर हमला कर आतंकियों ने दी थी सबसे बड़ी चोट, भारत ने 12 दिन में ले लिया था 40 सपूतों की शहादत का बदला

पुलवामा में हुए टेरेरिस्ट अटैक को आज 4 साल पूरे हो गए हैं. 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3:00 बजे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर द्वारा सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि भारत ने महज 12 दिनों में ही 'नापाक' पाक से बदला ले लिया. भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया था.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement