भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने मेनिफेस्टो को 'संकल्प पत्र' कहती है. बीजेपी का घोषणापत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में जारी किया गया है. इस समय दुनिया में कई मोर्चों पर युद्ध लड़े जा रहे हैं. इस बीच ईरान ने आधीरात को इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए हैं. भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक ट्रेन का ऐसा नाम रख दिया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो गया. दरअसल, गूगल की मदद से किया गया ट्रांसलेट कई बार अर्थ को अनर्थ बना देता है. ऐसा ही एक ट्रांसलेशन रेलवे ने कर दिया, जिसकी वजह से एक ट्रेन का नाम Murder Express रख दिया गया. पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणापत्र संकल्पपत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी का नाम दिया गया है. भाजपा अपने मेनिफेस्टो को 'संकल्प पत्र' कहती है. बीजेपी का घोषणापत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में जारी किया गया है.
इस समय दुनिया में कई मोर्चों पर युद्ध लड़े जा रहे हैं. इस बीच ईरान ने आधीरात को इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए हैं. ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले किए हैं इनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं.
3. गूगल ट्रांसलेट के भरोसे रेलवे! इस ट्रेन को बना दिया Murder Express, भड़क गए लोग
भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक ट्रेन का ऐसा नाम रख दिया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो गया. दरअसल गूगल की मदद से किया गया ट्रांसलेट कई बार अर्थ को अनर्थ बना देता है. ऐसा ही एक ट्रांसलेशन रेलवे ने कर दिया, जिसकी वजह से एक ट्रेन का नाम Murder Express रख दिया गया.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय ने चुनाव में ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. निर्देश में कहा गया है कि पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो दोनों चुनाव में ड्यूटी नहीं करेंगे, उनमें से किसी एक की ही लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगेगी.
5. 'हेडमास्टर ने स्कूल में की अश्लील हरकत...' महिला टीचर्स ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR
उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में स्कूल में प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षिका से छेड़छाड़ कर दी. इस मामले के बाद सनसनी फैल गई. स्कूल की कई शिक्षकाएं अपने परिजनों के साथ स्कूल पहुंचीं और प्रधानाध्यापक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
aajtak.in