Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 सितंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. CPI-M ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 18 दिन केरल में रहेगी, जबकि सिर्फ 2 दिन यूपी में. सीपीआई (एम) ने इसे कांग्रेस के आरएसएस और संघ से लड़ने का अजीब तरीका करार दिया. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. देर रात हुई इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.  CPI-M ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 18 दिन केरल में रहेगी, जबकि सिर्फ 2 दिन यूपी में. सीपीआई (एम) ने इसे कांग्रेस के आरएसएस और संघ से लड़ने का अजीब तरीका करार दिया. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. देर रात हुई इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में लंपी वायरस का कहर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ इसका सीधा असर गाय के दूध और उसके उत्पादन में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में अब तक 25 जनपदों में लंपी वायरस पहुंच चुका है. पढ़िए मंगलवार की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा केरल पहुंच गई है. पदयात्रा के छठवें दिन राहुल गांधी ने कहा कि नफरत, हिंसा से चुनाव तो जीता सकता है, लेकिन इससे देश की सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने साबित कर दिया है कि नफरत का इस्तेमाल इलेक्शन जीतने के लिए किया जा सकता है. लेकिन रोजगार नहीं दिया जा सकता. साथ ही कहा कि भारत का सपना टूटा है, बिखरा नहीं है. उस सपने को साकार करने के लिए हम भारत को एक साथ ला रहे हैं. 100 किलोमीटर हो गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement