Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 13 अप्रैल 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज (बुधवार) का दिन काफी अहम है. ठेकेदार संतोष पाटिल के चर्चित सुसाइड केस में कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा पर FIR दर्ज हो गई है. FIR में मंत्री ईश्वरप्पा के साथी बसवराज और रमेश का भी नाम है. ठेकेदार संतोष पाटिल के भाई प्रशांत ने मंत्री के खिलाफ शिकायत दी थी. पाटिल ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी को पत्र भी लिखा था. जानिए बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
सबवे स्टेशन पर हमले के बाद की एक तस्वीर सबवे स्टेशन पर हमले के बाद की एक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

खबरों के लिहाज से आज (बुधवार) का दिन काफी अहम है. ठेकेदार संतोष पाटिल के चर्चित सुसाइड केस में कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा पर FIR दर्ज हो गई है. FIR में मंत्री ईश्वरप्पा के साथी बसवराज और रमेश का भी नाम है. ठेकेदार संतोष पाटिल के भाई प्रशांत ने मंत्री के खिलाफ शिकायत दी थी. अमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन के एक सबवे स्टेशन में हुई गोलीबारी में कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, सनसेट पार्क में 36वें स्ट्रीट स्टेशन में स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 8.30 बजे गोलीबारी हुई. जानिए बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

ठेकों में 40% कमीशन का आरोप लगा कॉन्ट्रैक्टर ने की खुदकुशी, कर्नाटक के मंत्री पर FIR

ठेकेदार संतोष पाटिल के चर्चित सुसाइड केस में कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा पर FIR दर्ज हो गई है. FIR में मंत्री ईश्वरप्पा के साथी बसवराज और रमेश का भी नाम है. ठेकेदार संतोष पाटिल के भाई प्रशांत ने मंत्री के खिलाफ शिकायत दी थी. पाटिल ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी को पत्र भी लिखा था.

US ब्रुकलिन स्टेशन हमला: संदिग्ध की तस्वीर सामने आई, पहना था गैस मास्क-धुएं में बरसाईं गोलियां

अमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन के एक सबवे स्टेशन में हुई गोलीबारी में कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, सनसेट पार्क में 36वें स्ट्रीट स्टेशन में स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 8.30 बजे गोलीबारी हुई. घटनास्थल की तस्वीरों में स्टेशन के फ़र्श पर यात्री ख़ून में लथपथ पड़े हैं. सबवे स्टेशन पर इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले हमलावर की तस्वीर भी अब सामने आ चुकी है.

Advertisement

CNG price: पहले घटाया टैक्स, अब इस शहर में सीएनजी के दाम 5 रुपये बढ़े, PNG भी महंगी

महाराष्ट्र में लोगों पर महंगाई का डबल अटैक हुआ है. यहां सीएनजी के रिटेल भाव मंगलवार रात को पांच रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिए गए. महाराष्ट्र गैस लिमिटेड ने सीएनजी एवं पीएनजी के दामों में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि लागत काफी बढ़ने से ईंधनों के दाम में वृद्धि करनी पड़ी है. बढ़ी हुई दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो चुकी हैं.

MP: 'हमारे त्योहारों में ही हिंसा क्यों?', बुलडोजर कार्रवाई को नरोत्तम मिश्रा ने बताया सही

मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के मौके पर हिंसा और फिर दंगाईयों के घर पर बुलडोजर चलने वाले मामले पर राजनीति तेज हो गई है. इसी बीच राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुलडोजर कार्रवाई को सही बताया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ हमारे त्योहारों के दिनों में ही इस तरह की हिंसा क्यों होती है. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने विरोधी दलों पर भी निशाना साधा.

CSK Vs RCB IPL 2022: 36 पर 2 से 200 पार, शिवम-उथप्पा के तूफान की पूरी कहानी, जिसने कई रिकॉर्ड बनाए

आईपीएल 2022 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हुआ. इस मुकाबले में शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा की तूफानी पारी ने बैंगलोर के गेंदबाजों की एक न चलने दी. दुबे ने जहां 46 गेंदों पर नाबाद 95 रनों की पारी खेली तो वहीं उथप्पा ने 50 गेंदों पर ताबड़तोड़ 88 रन बना डाले. अपने इस प्रदर्शन के दम पर दुबे और उथप्पा अब ऑरेंज कैप (Orange Cap IPL 2022) की रेस में टॉप-3 में पहुंच गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement