खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ न्यूयॉर्क के एक मेट्रो स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान एक धमाका हुआ है. जानिए मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. LIVE: न्यूयॉर्क में मेट्रो स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 13 जख्मी, आरोपी का हुलिया जारी
न्यूयॉर्क में मंगलवार सुबह को कई लोगों पर गोली चलाई गई है. ये घटना न्यूयॉर्क के Brooklyn सबवे स्टेशन पर हुई है. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फायरिंग में कई लोग जख्मी हुए हैं. New York City Fire Department के एक प्रवक्ता ने भी बताया है कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली लगी है.
2. भरी सभा में सीएम नीतीश के करीब जाकर फोड़ा 'पटाखा बम', आरोपी गिरफ्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नालंदा में हुई संवाद यात्रा में बड़ा हादसा हुआ है. कार्यक्रम में अचानक से हुए एक विस्फोट ने अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया. जिस जगह पर ये धमाका हुआ है, वो सीएम नीतीश कुमार से महज 15 फीट की दूरी पर था. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
3. दिल्लीः JNU हिंसा पर जामिया यूनिवर्सिटी में प्रोटेस्ट, खाने-पीने पर रोक के विरोध में की नारेबाजी
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हाल ही में दो छात्र संगठनों में भिड़ंत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लिहाजा, मंगलवार को जामिया यूनिवर्सिटी में प्रोटेस्ट किया गया. प्रोटेस्ट में एबीवीपी और सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई. इस प्रोटेस्ट को दिल्ली दंगों की साजिश की आरोपी सफुरा जरगर ने लीड किया. बता दें कि सफुरा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं. सफुरा पर स्पेशल सेल ने UAPA के तहत केस दर्ज किया था.
4. पश्चिम बंगालः नादिया रेप केस में हाई कोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश
पश्चिम बंगाल के नादिया में हुई नाबालिग लड़की की मौत के मामला बढ़ता जा रहा है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस केस की CBI जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस से मामले को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच और पीड़ित के परिवार के साथ ही राज्य के लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए.
5. UP MLC Election : विधान परिषद में भी बीजेपी की बुलडोजर जीत, फिर पार किया दो तिहाई का आंकड़ा
यूपी में दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आई बीजेपी ने अब 36 में 33 विधान परिषद की सीटों पर जीत हासिल कर ऊपरी सदन में भी दो तिहाई सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी के पास पहले से 38 सीटें थीं. इनमें से दो लोगों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया था. दोनों विधानसभा जीतकर आए हैं. ऐसे में बीजेपी की सीट 36 रह गई थीं. वहीं यशवंत सिंह को बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निकाल दिया था. ऐसे में बीजेपी के पास 35 एमएलसी बचे थे. मंगलवार को 33 उम्मीदवारों की जीत के साथ ही यह आंकड़ा अब 68 तक पहुंच गया है.
aajtak.in