Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जून 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जून, 2024 की खबरें और समाचार: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में चार यूट्यूबर्स की सड़क हादसे में मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है. बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पप्पू यादव के खिलाफ चुनाव जीतने के 6 दिन बाद ही केस दर्ज हो गया है. कोलकाता में एक प्राइवेट लॉ कॉलेज में हिजाब पहने जाने से रोकने पर एक महिला टीचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और क्लास लेना भी बंद कर दिया. नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर मेडिकल फील्ड में खलबली मची हुई है.

Advertisement
एक झटके में खत्म हो गई चार यूट्यबर्स की जिंदगी. एक झटके में खत्म हो गई चार यूट्यबर्स की जिंदगी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में चार यूट्यूबर्स की सड़क हादसे में मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है. आस-पास के इलाकों में इन यूट्यूबर्स के बारे में चर्चा हो रही है. बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पप्पू यादव के खिलाफ चुनाव जीतने के 6 दिन बाद ही केस दर्ज हो गया है. पूर्णिया के एक बड़े फर्नीचर व्यवसाई ने पप्पू यादव पर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है. कोलकाता में एक प्राइवेट लॉ कॉलेज में हिजाब पहने जाने से रोकने पर एक महिला टीचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और क्लास लेना भी बंद कर दिया. नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर मेडिकल फील्ड में खलबली मची हुई है. वहीं, जेल में बंद खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह एक तरफ लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं. पढ़ें मंगलवार की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. चार यूट्यूबर और बर्थडे सेलिब्रेशन... एक झटके में ऐसे खत्म हो गई चारों की जिंदगी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में चार यूट्यूबर्स की सड़क हादसे में मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है. आस-पास के इलाकों में इन यूट्यूबर्स के बारे में चर्चा हो रही है. जिस समय ये हादसा हुआ था, यूट्यूबर्स अमरोहा के गजरौला से बर्थडे सेलिब्रेशन कर वापस बुलंदशहर लौट रहे थे.

2. एक करोड़ की रंगदारी का केस दर्ज होने पर भड़के पप्पू यादव, बोले- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करा लो जांच

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पप्पू यादव के खिलाफ चुनाव जीतने के 6 दिन बाद ही केस दर्ज हो गया है. पूर्णिया के एक बड़े फर्नीचर व्यवसाई ने पप्पू यादव पर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है. पूर्णिया पुलिस के मुताबिक पीड़ित फर्नीचर व्यवसाई ने शिकायत में बताया है कि 4 जून को मतगणना वाले दिन पप्पू यादव ने उसे अपने घर बुलाया था. जब व्यवसाई पप्पू यादव के घर पहुंचा तो उन्होंने उससे 1 करोड़ रुपए देने के लिए कहा.

Advertisement

3. प्राइवेट लॉ कॉलेज में 'हिजाब' पहनने से रोके जाने पर महिला टीचर ने दिया इस्तीफा, मचा बवाल

कोलकाता में एक प्राइवेट लॉ कॉलेज में हिजाब पहने जाने से रोकने पर एक महिला टीचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और क्लास लेना भी बंद कर दिया. यह कॉलेज कलकत्ता यूनिवर्सिटी से संबद्ध है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक जैसे ही यह मामला सामने आया कॉलेज में हंगामा मच गया. इसके बाद कॉलेज अधिकारियों ने दावा किया मिस कम्यूनिकेशन की वजह से ऐसा हुआ था. कॉलेज की तरफ से कहा गया है कि अपना इस्तीफा वापस लेने के बाद महिला टीचर 11 जून से वापस क्लास लेने लगेंगी.

4. NEET पर NTA के ख‍िलाफ श‍िकायतों की बौछार, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई एक और याच‍िका, दोबारा परीक्षा कराने की मांग

नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर मेडिकल फील्ड में खलबली मची हुई है. परीक्षा में धांधली को लेकर छात्र एनटीए पर तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं.  67 टॉपर्स, ग्रेस मार्क्स, एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने की वजह से एनटीए शक के घेरे में खड़ा हो गया है. सुप्रीम कोर्ट में एनटीए के खिलाफ कई याचिका दायर हो चुकी हैं, जिसके जवाब में एनटीए अपना पक्ष भी समाने रख चुका है और अब जांच कमेटी भी बिठा दी गई है.

Advertisement

5. खालिस्तानी अमृतपाल को जेल से बाहर लाने के लिए विदेशी पैरवी! कमला हैरिस से मिला अमेरिकी सिख वकील

जेल में बंद खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह एक तरफ लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं. वहीं, उन्हें जेल से रिहा करने के लिए अमेरिका में मुहिम शुरू हो गई है. अमेरिकी सिख वकील जसप्रीत सिंह ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात कर भारत की जेल में बंद अमृतपाल सिंह को रिहा कराने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध  किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement