Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 दिसंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 दिसंबर 2024 की खबरें और समाचार: 9 दिसंबर को बेंगलुरु में एआई इंजीनियर ने पत्नी, ससुरालवालों और उत्तर प्रदेश में चलते केस में न्यायिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर खुदकुशी कर ली. कल से इस मामले पर पूरे देश में चर्चा चल रही है...

Advertisement
बेंगलुरू में इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या की. (फाइल फोटो) बेंगलुरू में इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या की. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

9 दिसंबर को बेंगलुरु में एआई इंजीनियर ने पत्नी, ससुरालवालों और उत्तर प्रदेश में चलते केस में न्यायिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर खुदकुशी कर ली. कल से इस मामले पर पूरे देश में चर्चा चल रही है. उधर, संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को भी हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. वहीं, तालिबान के प्रवासन मंत्री और तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा खलीलुर रहमान हक्कानी काबुल में एक विस्फोट में मारे गए हैं. पढ़ें- बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

'अतुल सुभाष ने अपना फ्रस्ट्रेशन निकाला है, मेरी बेटी सुसाइड के लिए नहीं कह सकती...', बोली AI इंजीनियर की सास

अतुल सुभाष सुसाइड केस पर पूरे देश में चर्चा चल रही है. बेंगलुरु में अब अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, पत्नी के भाई अतुल सिंघानिया और अंकल सुशील सिंघानिया के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस मामले की जांच शुरु कर चुकी है. खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया.

'सिंधिया लेडी किलर...', TMC सांसद कल्याण बनर्जी की टिप्पणी पर हंगामा, सस्पेंड करने की मांग

संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को भी हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. कल्याण बनर्जी ने सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'आप अच्छे दिखने वाले इंसान हैं लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हैं'. कल्याण बनर्जी यहीं नहीं रुके उन्होंने सिंधिया से कहा, 'आप लेडी किलर हो.' इसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली.

आखिर सीरिया में तख्तापलट के बाद भीषण हमले क्यों कर रही है इजरायली सेना?

सीरिया में नई कार्यवाहक सरकार का गठन हो गया है, लेकिन वहां चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीरिया में इजरायल और तुर्किए की सेना लगातार हमले कर रही है. उनके सैन्य ठिकानों को निशाना बना रही है. मंगलवार को एक तरफ मोहम्मद अल बशीर को सीरिया का नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया तो दूसरी तरफ इज़रायल अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के नाम पर सीरिया के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से भिड़ी कार, 9 घायल, दो ICU में भर्ती

जयपुर में बुधवार दोपहर को हुई इस दुर्घटना में काफिले में तैनात सुरक्षाकर्मियों सहित 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है. उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कारों को सड़कों से हटवाया और ट्रैफिक का सुचारू रूप से संचालन कराया. साथ ही काफिले में शामिल गाड़ी को टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाका, तालिबानी मंत्री रहमान हक्कानी की मौत

तालिबान के प्रवासन मंत्री और तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा खलीलुर रहमान हक्कानी काबुल में एक विस्फोट में मारे गए हैं. अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज ने इसकी जानकारी दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement