Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 5 मई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 05 मई 2022 की खबरें और समाचार: आजम खान को अपनी जमानत के लिए और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. दूसरी तरफ नवनीत राणा अस्पताल में एडमिट हो गई हैं.

Advertisement
रोती दिखीं नवनीत राणा रोती दिखीं नवनीत राणा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ सपा विधायक आजम खान को अभी भी जेल से रिहा नहीं किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ नवनीत राणा और उनके पति को 13 दिन बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. आजम के जेल से बाहर आने का इंतजार बढ़ा, ढाई घंटे बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Advertisement

सपा विधायक आजम खान की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. सुनवाई के बाद जजों द्वारा फैसले को सुरक्षित रख लिया गया है. अभी उनकी जमानत पर कोई फैसला नहीं सुनाया गया है. अगर इस मामले में आजम खान को जमानत मिल जाती है तो वे जेल से रिहा हो जाएंगे. 

2. जेल से रिहा अस्पताल में एडमिट, रोती दिखीं नवनीत राणा, पति रवि ने संभाला... सामने आईं तस्वीरें

मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने की ठानने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 13 दिन बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. जेल से रिहा होते ही नवनीत को मेडिकल चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल लाया गया गया था जहां पर जांच के बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया. अब उसी लीलावती अस्पताल से नवनीत राणा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. उन तस्वीरों में नवनीत बिलख-बिलख कर रो रही हैं.

Advertisement

3. हरियाणा के करनाल में 4 आतंकी गिरफ्तार, गोलियां और बारूद के बक्से बरामद

हरियाणा के करनाल में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. देश को दहलाने की खालिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. करनाल से चार संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के बक्से मिले हैं. यह बारूद RDX हो सकता है, ऐसी आशंका जताई गई है. इनके पास से तीन IED बम भी मिले हैं.

4. 52 देश, 19 करोड़ लोग...भुखमरी के हालात पर UN की रिपोर्ट में दिखी दुर्दशा

दुनियाभर में खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है. यह बात संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 52 देशों के करीब 19 करोड़ लोगों को साल 2021 में खाद्य असुरक्षा का सामना करना पड़ा. साल 2020 की तुलना में यह संख्या चार करोड़ अधिक है. 

5. Arjun Tendulkar IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर करेंगे गुजरात टाइटन्स के खिलाफ डेब्यू? मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने दिया बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. मुंबई अबतक 9 मुकाबलों में से केवल एक में जीत दर्ज कर अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है. प्ले-ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर होने के बाद 5 बार की चैम्पियन मुंबई भविष्य को ध्यान में रखते हुए आने वाले मैचों में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने की कोशिश कर सकती है. ऐसे में अब सबकी नजरें अर्जुन तेंदुलकर पर टिक गई हैं, जिन्हें अबतक मौका नहीं मिला है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement