Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 06 अप्रैल 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

राजधानी दिल्ली में बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस शख्स की हो रही है. वह हैं बिदरी कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी. उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया. इस सम्मान से नवाजे जाने के बाद कादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि बीजेपी सरकार में मुझे कभी यह सम्मान मिलेगा. लेकिन अब उनके इस बयान पर अब कांग्रेस ने निशाना साधा है. वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी ने अनिल एंटनी के भाजपा में शामिल होने के निर्णय को गलत बताया. उन्होंने कहा कि अनिल के इस फैसले ने मुझे बहुत आहत किया है. यह बिल्कुल गलत कदम है.

Advertisement
पद्म श्री से नवाजे जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करते शाह रशीद अहमद कादरी पद्म श्री से नवाजे जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करते शाह रशीद अहमद कादरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

राजधानी दिल्ली में बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस शख्स की हो रही है. वह हैं बिदरी कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी. उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया. इस सम्मान से नवाजे जाने के बाद कादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि बीजेपी सरकार में मुझे कभी यह सम्मान मिलेगा. लेकिन अब उनके इस बयान पर अब कांग्रेस ने निशाना साधा है. वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी ने अनिल एंटनी के भाजपा में शामिल होने के निर्णय को गलत बताया. उन्होंने कहा कि अनिल के इस फैसले ने मुझे बहुत आहत किया है. यह बिल्कुल गलत कदम है. जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

1) 'पक्का कांग्रेसी हूं लेकिन अब...', पद्म श्री पाने के बाद शाह रशीद ने बताई PM मोदी से मुलाकात की कहानी

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने कादरी से जानबूझकर यह बयान दिलवाया है. बीजेपी ने कर्नाटक में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुस्लिम वोट बैंक के लिए उन्हें पद्म श्री से नवाजा है. मुस्लिम वोटर्स को खुश करने के लिए कादरी से यह बयान दिलवाया गया है ताकि चुनाव में बीजेपी को इसका फायदा हो सके.

2) बेटे के बीजेपी में जाने पर क्या बोले कांग्रेस नेता एके एंटनी? बयान में कही ये बात

कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी ने अनिल एंटनी के भाजपा में शामिल होने के निर्णय को गलत बताया. उन्होंने कहा कि अनिल के इस फैसले ने मुझे बहुत आहत किया है. यह बिल्कुल गलत कदम है. पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा, भारत की एकता ही इसका धर्मनिरपेक्षता है. 2014 से देश को अस्थिर करने के प्रयास हो रहे हैं. जहां तक ​​मेरा सवाल है, मैं अपनी आखिरी सांस तक इन प्रयासों के खिलाफ लड़ूंगा.

Advertisement

3) क्या कर्नाटक चुनाव से पहले राष्ट्रीय पार्टी बनेगी AAP? हाई कोर्ट का EC को आदेश- 13 अप्रैल तक फैसला करें

आम आदमी पार्टी की तरफ से कर्नाटक हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. आप चाहती है कि उसे अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया जाए. कोर्ट ने इस मामले में चुनाव आयोग को 13 अप्रैल तक का वक्त दिया है.

4) खगड़िया: मिड डे मील खाने के बाद 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती, छात्रों ने कहा- भोजन में था कीड़ा

बिहार के खगड़िया में सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने से 15 बच्चे बीमार पड़ गए. इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीएम और अन्य अधिकारी बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे. डीएम ने कहा कि जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

5) 'डॉन अतीक अहमद का रिश्तेदार हूं, कटवा दूंगा', तांत्रिक ने 4 लाख ठगने के बाद दी कारोबारी को धमकी

आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तांत्रिक ने कॉस्मेटिक कारोबारी से तंत्र-मंत्र के बहाने चार लाख रुपये ठग लिए. जब कारोबारी ने अपने रुपये वापस मांगे, तो आरोपी तांत्रिक ने उन्हें धमकी दी. कहा कि 'मैं माफिया डॉन अतीक अहमद का रिश्तेदार हूं, कटवा दूंगा'. इसके बाद कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement