Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 04 फरवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता छगन भुजबल ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने दो महीने पहले ही शिंदे सरकार से इस्तीफा दे दिया है. केंद्रीय मंत्री मीनीक्षी लेखी केरल में 'भारत माता की जय' न बोलेने वालों पर जमकर बरसीं. वह कोझिकोड में एक युवा सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं.

Advertisement
छगन भुजबल दो महीने पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. छगन भुजबल दो महीने पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 04 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता छगन भुजबल ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने दो महीने पहले ही शिंदे सरकार से इस्तीफा दे दिया है. केंद्रीय मंत्री मीनीक्षी लेखी केरल में 'भारत माता की जय' न बोलेने वालों पर जमकर बरसीं. वह कोझिकोड में एक युवा सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के कद्दावर नेता ने ही 2002 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी बचाई थी. मालदीव ने आरोप लगाया है कि भारतीय तटरक्षक बल ने उसकी समुद्री सीमा में घुसकर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर छापेमारी की और मछुआरों से पूछताछ की. यूपी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीर में मौसम ने करवट ली है. सुबह-सुबह बूंदाबांदी और हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.  

Advertisement

1- 'बर्खास्तगी की जरूरत नहीं, 2 महीने पहले दे चुका हूं शिंदे सरकार से इस्तीफा', छगन भुजबल ने फोड़ा 'सियासी बम' 

छगन भुजबल ने शनिवार को खुलासा किया कि उन्होंने दो महीने पहले ही शिंदे सरकार से इस्तीफा दे दिया है. छगन ने कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने उनसे इस बारे में चुप रहने के लिए कहा था, लेकिन जब लोग मुझे बर्खास्त करने की बात कर रहे हैं तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने नवंबर में ही इस्तीफा दे दिया था.

2- Union Minister Meenakshi Lekhi: 'क्या भारत सिर्फ मेरी...', केरल में 'भारत माता की जय' न बोलने वालों पर भड़कीं मीनाक्षी लेखी 

 

केंद्रीय मंत्री मीनीक्षी लेखी केरल में 'भारत माता की जय' न बोलेने वालों पर जमकर बरसीं. वह कोझिकोड में एक युवा सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कई बार भीड़ से भारत माता की जय के नारे लगाने की अपील की. लेकिन, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने नारे नहीं लगाए. इस बात से ही मीनाक्षी नाराज हो गईं.

Advertisement

3- 'लालकृष्ण आडवाणी ने ही 2002 में बचाई थी मोदी की कुर्सी...', भारत रत्न की घोषणा पर जयराम रमेश का कटाक्ष 

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के कद्दावर नेता ने ही 2002 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की कुर्सी बचाई थी. उन्होंने यह टिप्पणी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से इतर झारखंड के देवघर के मोहनपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए की. लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा, '2002 में आडवाणी ने ही नरेंद्र मोदी को बचाया था'.

4- 'कोस्टगार्ड के सैनिकों ने हमारे क्षेत्र में घुसकर मछुआरों से की पूछताछ, जवाब दे भारत', मालदीव ने लगाए नए आरोप 

 

भारत एक तरफ जहां मालदीव के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दे रहा है, तो वहीं चीन समर्थित मुइज्जू के राष्ट्रपति चुनने के बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है. अब मालदीव ने आरोप लगाया है कि भारतीय तटरक्षक बल ने उसकी समुद्री सीमा में घुसकर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर छापेमारी की और मछुआरों से पूछताछ की. ये घटना ऐसे समय में घटी है जब शुक्रवार को मुइज्जू सरकार ने कहा था की मालदीव में मौजूद सभी भारतीय सैनिक 10 मई 2024 तक रिप्लेस हो जाएंगे.

Advertisement

5- Weather Today: उत्तर भारत में बदला मौसम, दिल्ली-NCR में बारिश, इन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना, जानें वेदर रिपोर्ट  

यूपी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीर में मौसम ने करवट ली है. सुबह-सुबह बूंदाबांदी और हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. IMD के मुताबिक, उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में अगले दो से तीन दिन ठंड से राहत रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विभोक्ष के चलते देशभर के मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement