युक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) के एक अधिकारी ने बताया कि उनके ड्रोन रूसी इलाके में गहराई तक जाकर बड़े बॉम्बर्स विमानों जैसे Tu-95, Tu-22 और महंगे और दुर्लभ A-50 जासूसी विमान को नुकसान पहुंचाने में सफल रहे. दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश के बाद मौसम ने फिर से करवट ली है. दक्षिणी दिल्ली वसंत कुंज इलाके में बारिश शुरू होने से भीषण गर्मी से राहत मिली है. तेज हवा और बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है. एक जांच रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि हसीना ने खुद सरकारी सुरक्षा एजेंसियों, अपनी पार्टी और उससे जुड़े संगठनों को सीधे तौर पर आदेश दिए, जिनकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई. सोने बीते एक हफ्ते में सस्ता हुआ है. एक ओर जहां एमसीएक्स पर सोने का भाव टूटा (Gold Rate Fall) है, तो वहीं घरेलू मार्केट में भी इसकी कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. गृह मंत्री ने कहा, 'इस बार बंगाल की महिलाएं ममता दीदी को सिंदूर का महत्व समझा देंगी.' उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचाएं. पढ़ें रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1. रूस के एयरबेस पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक, बम बरसाने वाले 40 विमानों को तबाह करने का दावा
यूक्रेन ने रूस के दो अहम एयर बेस - ओलेन्या और बेलाया, पर हमला किया है. यूक्रेनी सेना ने इस हमले में ड्रोन का इस्तेमाल किया है. बताया जा रहा है कि जिन एयर बेस को निशाना बनाया गया है, वो रूस-यूक्रेन सीमा से काफी अंदर में पड़ता है. यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला यूक्रेनी सेना का अब तक का सबसे बड़ी ड्रोन अटैक था. यूक्रेन ने खासतौर से उस बेस को निशाना बनाया है, जिसका इस्तेमाल रूस उसपर बम बरसाने के लिए कर रहा था.
2. दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. पिछले कुछ दिनों से चल रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. तेज हवाओं के साथ घने बादल आसमान में छा गए हैं, जिससे मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है. धूल भरी आंधी के साथ ही हवा ने तापमान को कम कर दिया है, जिससे मौसम ठंडा हो गया, लेकिन कई इलाकों में धूल भरी आंधी से लोग परेशान भी हुए हैं.
बांग्लादेश में प्रॉसिक्यूटर ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर 'मानवता के खिलाफ अपराध' के आरोप लगाए हैं. यह कार्रवाई 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हुई हिंसक कार्रवाई में उनकी कथित भूमिका को लेकर की गई है, जो अंततः आवामी लीग सरकार के पतन, शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने पर खत्म हुआ. एक जांच रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया है कि हसीना ने खुद सरकारी सुरक्षा एजेंसियों, अपनी पार्टी और उससे जुड़े संगठनों को सीधे तौर पर आदेश दिए, जिनकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई.
4. हफ्तेभर में अचानक इतना सस्ता हुआ सोना, जानिए 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट
बीते दो महीनों में सोने की कीमतों (Gold Rates) ने अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ, लेकिन मई खत्म होते-होते इसके भाव में गिरावट देखने को मिली है. जी हां जून के महीने के पहले दिन कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग क्लोज है, लेकिन बीते एक हफ्ते में सोने के भाव पर नजर डालें, तो इसमें तगड़ी गिरावट (Gold Price Fall) आई है. न केवल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गोल्ड रेट कम हुआ है, बल्कि घरेलू मार्केट में भी इसकी कीमतें गिरी हैं.
5. 'पहले कम्युनिस्ट, फिर TMC... इन्होंने बंगाल को अपराध का गढ़ बना दिया', कोलकाता में बोले अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता में आयोजित बीजेपी के 'विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन' में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा हमला बोला. अपने संबोधन की शुरुआत अमित शाह ने कालीघाट और दक्षिणेश्वर में काली माता को नमन करके की और इसके बाद ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा, 'पहले कम्युनिस्टों ने और फिर टीएमसी ने बंगाल को अपराध, भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ हिंसा का गढ़ बना दिया. अवैध घुसपैठियों के लिए बंगाल को शरणस्थली बना दिया गया. अब ममता दीदी का समय खत्म हो गया है. 2026 के चुनाव में बीजेपी बंगाल में सरकार बनाएगी.'
aajtak.in