खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ जांच रिपोर्ट में सत्येंद्र जैन को लेकर बड़े खुलासे हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात में पहले चरण की वोटिंग संपन्न हुई है. जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल से जो वीडियो सामने आए हैं, उसने चुनावी मौसम में बीजेपी को तो एक बड़ा मुद्दा दिया ही है, इसके अलावा जेल प्रशासन पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. जैसे, क्या सच में सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया? सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो की सच्चाई क्या है? अब इन सवालों के जवाब जांच कमेटी की रिपोर्ट में तलाशे गए हैं. तीन सदस्य कमेटी द्वारा सत्येंद्र जैन मामले में एक रिपोर्ट फाइनल कर ली गई है. उसमें विस्तृत रूप से हर बात की जानकारी दी गई है.
2. गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 60 फीसदी मतदान, पिछली बार से कम हुई वोटिंग
गुजरात विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान आज पूरा हो गया. इसमें 60.20 फीसदी के करीब वोटिंग हुई है. फाइनल आंकड़े चुनाव आयोग बाद में जारी करेगा. लेकिन अबतक के नंबर्स के हिसाब से इसबार 2017 के मुकाबले कम वोट पड़े हैं. 2017 के चुनाव में इन 89 सीटों पर 68 फीसदी वोटिंग हुई थी. बता दें कि पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों में 89 सीटों पर मतदान हुआ था. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान हुआ वहां 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 48 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 40 सीटें जीती थीं.
3. मुंबई एयरपोर्ट का सर्वर डाउन, काम ठप होने से यात्रियों की लगी कतार
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वर डाउन होने से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार शाम को एयरपोर्ट पर सर्वर डाउन हुआ और उसके बाद से वहां मौजूद यात्रियों में पैनिक पैदा हो गया. देखते ही देखते यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक बैगेज प्वाइंट पर सर्वर डाउन होने से 40 से 50 मिनट तक समस्या उतपन्न हुई थी.
4. Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें कितने रुपये हुआ महंगा
भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार की सुबह सोने और चांदी के दाम में बढ़त देखी गई है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 53 हजार के पार है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम 63 हजार के पार पहुंच गए हैं. आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 52907 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 48658 रुपये का हो गया है.
5. रूसी तेल पर 'प्राइस कैप' को लेकर पुतिन सरकार का बड़ा बयान, इन देशों को नहीं बेचेगा तेल!
यूक्रेन से युद्ध लड़ रहे रूस के तेल पर प्राइस कैप लागू करने के मामले में रूसी विदेश मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है. रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पश्चिमी देशों का प्राइस कैप लगाने का यह प्रस्ताव एंटी मार्केट यानी बाजार के नियमों के खिलाफ है. इसका भारी असर तेल की सप्लाई चेन पर देखने को मिल सकता है. साथ ही यह वैश्विक ऊर्जा बाजार की स्थिति को और ज्यादा गंभीर कर सकता है. वहीं रूस की ओर से यह एक बार फिर साफ कर दिया गया है कि जो भी देश इस प्राइस कैप का समर्थन करेंगे, उसे रूस तेल सप्लाई नहीं करेगा.
aajtak.in