आंध्र प्रदेश: कबड्डी प्रतियोगिता खेलते हुए खिलाड़ी की अचानक हुई मौत

आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी खेलते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई. ये दुखद घटना वल्लुरु मंडल के अंतर्गत गंगईघपल्ली गांव में हुई है. 

Advertisement
कोंडापेटा निवासी नरेंद्र की मौत कोंडापेटा निवासी नरेंद्र की मौत

आशीष पांडेय

  • कडप्पा,
  • 17 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ी की अचानक हुई मौत
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस

आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी खेलते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई. ये दुखद घटना वल्लुरु मंडल के अंतर्गत गंगईघपल्ली गांव में हुई है. 

मृतक की पहचान कोंडापेटा निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है. कबड्डी टूर्नामेंट खेलते समय वह अचानक गिर गया. मैदान पर मौजूद बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एक वीडियो में मृतक खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम पर चार्ज करते हुए दिखाई दे रहा है. बाद में वह जमीन पर गिर गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई करने से पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
 

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

इससे पहले आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में करीब दो हफ्ते पहले एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था. यहां एक डॉक्टर मां ने अपने सात साल के बेटे को नींद की गोलियां खिलाकर मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद मां ने भी नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. पहले तो मां और बेटा दोनों ही कोमा में चले गए. बाद में दोनों की ही मौत हो गई थी.

दरअसल, 33 वर्षीय लावण्या की शादी तेलंगाना स्थित एक डॉक्टर से हुई थी. लेकिन देखते ही देखते दोनों के बीच संबंध खराब हो गए. विवाद की वजह से लावण्या अपने पिता के पास रह रही थी. कुछ दिन पहले पति ने उसे तलाक का नोटिस भेजा था. इसी कारण लावण्या ने इतना बड़ा कदम उठा लिया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement