तमिलनाडु: बिजली के बाड़ की चपेट में आया सात वर्षीय हाथी का बच्चा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

तमिलनाडु के नीलगिरी में एक सात वर्षीय हाथी के बच्चे की अवैध बिजली के बाड़ छूने की वजह से करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. यह बिजली का बाड़ जंगल की जमीन के पास लगा हुआ था. यह घटना वर्ल्ड एलिफेंट डे के दिन सामने आई है. 

Advertisement
सात वर्षीय हाथी के बच्चे की मौत सात वर्षीय हाथी के बच्चे की मौत

प्रमोद माधव

  • नीलगिरी,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • सात वर्षीय हाथी के बच्चे की मौत
  • तमिलनाडु में बिजली के चलते गई जान

तमिलनाडु के नीलगिरी में एक सात वर्षीय हाथी के बच्चे की अवैध बिजली के बाड़ छूने की वजह से करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. यह बिजली का बाड़ जंगल की जमीन के पास लगा हुआ था. यह घटना वर्ल्ड एलिफेंट डे के दिन सामने आई है. 

हालांकि, इलाके में खेती करने वाले किसानों को सौर ऊर्जा संचालित बिजली की बाड़ के साथ जमीन को कवर करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन शख्स ने कथित तौर पर अपने घर के कनेक्शन से हाई वोल्टेज बिजली का इस्तेमाल किया था.

Advertisement

गुरुवार की सुबह सात हाथियों के एक झुंड ने इलाके को पार करने की कोशिश की थी. इसी दौरान एक हाथी के बच्चे ने अपनी सूंड से बाड़ को छू लिया. इसके बाद बिजली का झटका लगने से हाथी की तुरंत मौके पर मौत हो गई. 

घटना के बाद घटनास्थल पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और पाया कि बिजली की बाड़ छूने के चलते हाथी की मौत हो गई है. इस मामले में वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है और दोषी शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि इससे पहले भी कई हाथी बिजली के बाड़ों की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement