दरगाह जा रही मिनी बस खड़े ट्रक से टकराई, 5 लोगों की मौत, 11 घायल

कर्नाटक के कलबुर्गी में दरगाह जा रही मिनी बस खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मिनी बस का चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा थ और उसे झपकी लग गई, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और खड़े ट्रक से जा टकराया.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • कलबुर्गी,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है. इस हादसे में 11 अन्य यात्री घायल हुए हैं. सभी लोग बागलकोट जिले के निवासी थे और कलबुर्गी जिले की एक दरगाह की यात्रा पर निकले थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 3:30 बजे नेलोगी क्रॉस, जिवरगी तालुका के पास हुई. बताया जा रहा है कि एक ट्रक, जिसका टायर पंचर हो गया था, सड़क के किनारे खड़ा था. ट्रक का चालक टायर बदल रहा था, उसी दौरान पीछे से आ रही मिनी बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisement

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए. मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कलबुर्गी के एसपी ए श्रीनिवासुलु ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि मिनी बस का चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा थ और उसे झपकी लग गई, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और खड़े ट्रक से जा टकराया.

शुरुआत में पुलिस को संदेह था कि बस चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है लेकिन बाद में वह खून से लथपथ सड़क पर पड़ा मिला, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 106 (लापरवाही से मृत्यु) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement