सेना भर्ती परीक्षा: ब्लूटूथ के जरिए नकल करने के आरोप में 28 गिरफ्तार

चेन्नई के एक स्कूल में सेना में ग्रुप सी की भर्ती के लिए परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ से चीटिंग करने का मामला सामने आया है. इस मामले में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी 28 लोगों पर भविष्य में सेना में किसी भी पद के लिए आवेदन करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

Advertisement
सेना भर्ती परीक्षा में नकल सेना भर्ती परीक्षा में नकल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

भारतीय सेना में भर्ती के लिए हो रही परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए चीटिंग करने का मामला सामने आया है. सेना में ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा के लिए चेन्नई के नंदमबक्कम के एक स्कूल में लगभग हजार उम्मीदवार पहुंचे थे. ये लोग ब्लूटूथ (Bluetooth) तकनीक के जरिए चीटिंग कर रहे थे. इस मामले में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

दरअसल परीक्षा के दौरान ही एग्जाम सुपरवाइजर को कुछ लोगों पर संदेह हुआ. पूछताछ के दौरान ये लोग अजीब व्यवहार करने लगे. जब अधिकारियों ने इनकी तलाशी ली तो वे भौचक्क रह गए. ये लोग ब्लूटूथ के जरिए चीटिंग कर रहे थे.

इस मामले में 28 लोगों को पकड़कर नंदमबक्कम पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इन सभी 28 लोगों पर भविष्य में सेना में किसी भी पद के लिए आवेदन करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

इससे पहले उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती परीक्षा और राजस्थान में भारतीय वायुसेना की तरफ से आयोजित विभिन्न पदों की भर्ती के दौरान भी ब्लूटूथ से चीटिंग करने का मामला सामने आया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement