Hanuman Chalisa Row: मुद्दा भले ही हनुमान चालीसा के पाठ का हो लेकिन ऐसा लग रहा है मानों इसके पीछे असल जंग महाराष्ट्र की राजनीति की है. पूरे महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी का जोर है. भाषा की मर्यादा भी लांघी जा रही है. बता दें कि अब हनुमान चालीसा विवाद में मंत्री विजय वडेट्टीवार की एंट्री हो चुकी है. दरअसल राज ठाकरे और राणा दंपति को लेकर उन्होंने काफी बयानबाजी की. यहाँ तक की वो गाली-गलौच पर भी उतर आए, जिसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया है.
Hanuman Chalisa Row: Uddhav Minister Vijay wadettiwar used abusive language against Navneet Rana and Husband. Watch this video to know what he said.