महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक होटल की नीलामी में कथित घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की है. यह घोटाला सामाजिक न्याय मंत्री संजय प्रसाद से जुड़ा हुआ है. विधान परिषद के विपक्षी नेता मदस दानवे और अनिल ने आरोप लगाया था कि मंत्री संजय प्रसाद ने नीलामी में अपने बेटे को लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया है.