मुंबई में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है. बारिश के कारण मोनोरेल सेवा प्रभावित हुई है. यहां मोनोरेल के रुक जाने से 582 यात्री फंस गए थे. इनमें से कई यात्री दो घंटे तक मोनोरेल में फंसे रहे. फायर ब्रिगेड ने क्रेन की मदद से इन यात्रियों को बाहर निकाला.