आज वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने समाजवादी पार्टी के अबू आजमी से लेकर उद्धव ठाकरे पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उपाध्याय ने कहा, ‘जिसने आज वंदे मातरम गाने को इंकार कर दिया है, उन सब पे कार्रवाई होनी चाहिए.’ इसके अलावा, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का नाम एक बड़े भूमि घोटाले में सामने आने से राज्य में भूचाल आ गया है, जिसकी जांच के आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दे दिए हैं.