मुंबई में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. अंधेरी समेत कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है. अंधेरी सबवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. सुबह दफ्तर और कॉलेज जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को अपने जूते-चप्पल हाथ में लेकर पानी से गुजरना पड़ा.