Mumbai Police के रिटायर्ड अफसर ने पूर्व Police Commissioner पर गंभीर आरोप लगाए हैं, Retired Assistant Commissioner Shamsher Khan Pathan ने दावा किया है कि 26/11 के आतंकवादी हमले के दौरान तत्कालीन DIG ATS Parambir Singh ने देश हित के खिलाफ काम किया और दुश्मन देश का साथ दिया. Shamsher Khan ने आरोप लगाया कि परमबीर सिंह ने आतंकवादी अजमल कसाब का फोन जब्त किया और इसे नष्ट कर दिया ताकि यह जांच में कभी सामने न आए.