महाराष्ट्र की राजनीति हर दिन चर्चा का विषय बनी रहती है. ताजा मामला उद्धव ठाकरे के ‘बागी विधायक’ उदय सामंत से जुड़ा है, जिनकी गाड़ी पर पुणे में हमला किया गया. यही नहीं उदय सामंत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. इस मामले में जब रिपोर्टर पंकज खेलकर ने उदय सामंत से बात की तो उनका कहना है कि हमलावरों के हाथों में हथियार थे. उन्होंने कहा कि वह अब एफआईआर दर्ज कराएँगे, पुलिस इस मामले की जांच करेगी. वहीं, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हमले को कायराना बताते हुए इसकी निंदा की है. देखें ये वीडियो