मुंबई में शिवसेना शिंदे गुट के विधायक ने विधायक हॉस्टल की कैंटीन में खराब दाल परोसे जाने के बाद कैंटीन संचालक को पीटा. विधायक संजय गायकवाड़ ने इस मारपीट को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि जब कोई उन्हें जहरीला खाना खिला रहा हो तो उनकी प्रतिक्रिया सही थी.