महाराष्ट्र के कल्याण डोंबिवली नगर निगम ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और जन्माष्टमी के दिन मीट और चिकन की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. नगर निगम का कहना है कि यह एक परंपरा है और राष्ट्रीय दिवस के सम्मान में कत्तलखाने बंद रखे जाते हैं. हालांकि, विपक्ष ने इस फैसले को व्यक्तिगत आजादी पर हमला बताया है.