महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से आरक्षण को लेकर हंगामा जारी है. ओबीसी कोटे में मराठा समाज को आरक्षण की मांग पर एक नेता ने मुंबई में आमरण अनशन किया. हजारों की भीड़ के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक सरकारी आदेश जारी किया. सरकार ने कहा है कि हैदराबाद गजेटियर में जिन परिवारों के नाम होंगे, उनके खानदान के लोगों को कुनबी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा और ओबीसी आरक्षण मिल पाएगा. इस ऐलान के बाद ओबीसी नेता नाराज हो गए हैं.