शुक्रवार की रात को तकरीबन 1:00 बजे बेलापुर खाड़ी में एक ऑडी कार गिरने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही सागरी सुरक्षा पथक और स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. जांच में पता चला कि एक महिला अपनी कार में गूगल मैप के निर्देशों का सहारा लेकर यात्रा कर रही थी. गूगल मैप के गलत मार्गदर्शन के कारण उनकी गाड़ी खाड़ी के पुल के ऊपर जाने के बजाय नीचे से चली गई.