'काम से सिलसिले में होती रहती हैं मुलाकातें...', अजित-शरद पवार के मिलने पर बोलीं सुप्रिया सुले

एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शरद पवार की लगातार हो रही बैठक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि काम के सिलसिले में हमेशा मुलाकात होती रहती हैं.

Advertisement
सुप्रिया सुले. (फाइल फोटो) सुप्रिया सुले. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

एनसीपी (SP) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित और शरद पवार की लगातार हो रही बैठक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि काम के सिलसिले में हमेशा मुलाकात होती रहती हैं. हाल ही में अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात की थी. 

दरअसल, सोमवार को शरद और अजित पवार ने पुणे में आयोजित एक बैठक में मुलाकात की, जहां उन्होंने खेती और चीनी उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी नई तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा की.

Advertisement

इसी मुलाकात के बाद मंगलवार को जब सुप्रिया सुले से सवाल पूछा गया कि कल अजित और शरद पवार की मुलाकात हुई है तो उन्होंने कहा, काम के सिलसिले में अक्सर मुलाकात होती रहती है. 

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप चाहती हैं कि एनसीपी के दोनों दल एक हो जाए तो उन्होंने कहा, मैं सीएम से कई दिनों से अपील कर रही हूं कि राज्य में क्राइम बढ़ा है. महाराष्ट्र में पानी की समस्या बहुत बढ़ गई है. मैंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह एक ऑल पार्टी मीटिंग बुलाए. महाराष्ट्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement