महाराष्ट्र: वर्धा में ट्रेन की सीट को लेकर खूनी खेल, युवकों ने एक दूसरे पर चलाए ब्लेड

वर्धा में अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस के एस-1 कोच में सीट को लेकर दो यात्रियों के बीच विवाद ब्लेड से हमले में बदल गया. घटना में नरेश कुमार और आशीष मिसाल दोनों घायल हुए. रेलवे पुलिस ने आशीष को हिरासत में लिया और दोनों को इलाज के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए सौंपा.

Advertisement
ट्रेन में सीट को लेकर विवाद में युवकों में चले ब्लेड (Photo: ITG) ट्रेन में सीट को लेकर विवाद में युवकों में चले ब्लेड (Photo: ITG)

aajtak.in

  • वार्धा,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

महाराष्ट्र के वर्धा में एक ट्रेन में सीट पर हुए झगड़े के चलते खूनी खेल हो गया. यहां अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में ब्लेड से हमले का मामला सामने आया है. दरअसल,  चलती ट्रेन में दो यात्रियों के बीच 'फ्री-स्टाइल' लड़ाई हुई, जिसमें ब्लेड का इस्तेमाल किया गया और दो लोग घायल हो गए. यह घटना एस-1 कोच में हुई. घायल यात्रियों को मेडिकल जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वर्धा रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है.

Advertisement

यह घटना एस-1 कोच में हुई जब छत्तीसगढ़ के नरेश कुमार वर्मा अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे. धमनगांव रेलवे स्टेशन के बाद, धमनगांव का रहने वाला आशीष मिसाल ट्रेन में चढ़ा और नरेश कुमार की आरक्षित सीट पर बैठ गया.

नरेश ने आशीष को बताया कि यह उसकी सीट है और उसे वहां नहीं बैठना चाहिए. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. शुरू में यह मौखिक विवाद था, लेकिन जल्द ही यह ब्लेड के हमले में बदल गया. इस हमले में नरेश कुमार और आशीष दोनों घायल हो गए. चलती ट्रेन में ब्लेड से हमले की जानकारी मिलते ही वर्धा में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए. पुलगांव रेलवे स्टेशन से एएसआई गजभिये ट्रेन में चढ़े और आशीष को हिरासत में लिया.

Advertisement

इसके बाद आशीष और नरेश कुमार को वर्धा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर छेदीलाल कनौजिया के मार्गदर्शन में जवान प्रीति सहारे और अन्य ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यह घटना रेलवे सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है

Input: सुरेंद्र

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement