एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को दो पुलिस कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति को 50,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये रिश्वत एक व्यापारी के ट्रकों को छोड़ने के बदले मांगी गई थी. व्यापारी पत्थर की गिट्टी का व्यापार करता है.
जानिए क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार पुलिसकर्मी दत्ता शिंदे और श्रीराम दखूरे को जिला कलेक्टर की फ्लाइंग स्क्वॉड में तैनात किया गया था. वहीं, तीसरा आरोपी, त्रुणाल धानु (37), एक निजी ड्राइवर के रूप में काम करता है.
पुलिसकर्मियों ने शिरसाड नाका पर गिट्टी से भरे ट्रकों को अवैध रूप से जब्त कर लिया और उन्हें छोड़ने के लिए प्रति ट्रक 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी.
कैसे पकड़े गए आरोपी?
व्यापारी ने इस मामले की शिकायत पालघर एसीबी यूनिट से की, जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर जांच की. जब पुलिसकर्मी तीसरे आरोपी के जरिए 50,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे, तभी एसीबी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया.
तीनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
aajtak.in