महाराष्ट्र विधानसभा में शुक्रवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने टी-20 विश्व कप के कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों सूर्य कुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को सम्मानित किया. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी मौजूद रहे.
सम्मानित के बाद रोहित शर्मा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को धन्यवाद दिया. बातचीत में रोहित ने सूर्या के कैच की कहानी बताई. रोहित ने कहा, 'सूर्या ने हमें बताया कि गेंद उसके हाथ में फंस गई थी, भगवान का शुक्र है कि ऐसा हुआ वरना मैं उसे फंसा देता.' मजाकिया अंदाज में रोहित ने ये बातें कही.
रोहित ने कहा कि हमें बताया गया है कि सेंट्रल हॉल में यह पहला ऐसा आयोजन हो रहा है. मैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का धन्यवाद करना चाहता हूं. विश्व कप जीतना एक सपना था. यह जीत टीम के प्रयास का नतीजा है. सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे हमें यह टूर्नामेंट जीतने में मदद मिली.
शिवम दुबे ने स्वागत किए जाने पर आभार जताया. उन्होंने कहा, इतने अच्छे स्वागत के लिए धन्यवाद. मुझे महाराष्ट्र में रहने पर गर्व है और यहां आकर मुझे खुशी और आनंद मिलता है. सूर्य कुमार यादव ने मराठी में कहा कि हमें यह अवसर देने के लिए धन्यवाद. हम कल मिले भव्य स्वागत को कभी नहीं भूल पाएंगे.
सम्मान समारोह के दौरान विधायकों और विधानसभा कर्मचारियों की मौजूदगी में सेंट्रल हॉल में आयोजन हुआ. कप्तान रोहित शर्मा और टीम को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया. रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव दोनों ने मराठी में भाषण दिया, जिस पर सभी ने उत्साह से तालियां बजाईं.
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि अगर सूर्या ने कैच छोड़ दिया होता तो रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि हम सभी निराश होते. उन्होंने कहा कि हमारे लोग भावनात्मक रूप से बहुत उग्र होते हैं. अगर वे आपको जिताएंगे तो वे आपको भगवान बना देंगे.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम सभी को आप पर गर्व है कि आप विश्व कप जीतकर घर लौटे हैं. फडणवीस ने सीएम शिंदे और बीसीसीआई सचिव आशीष शेलार से मांग की कि मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम को छोड़कर एक बड़े क्रिकेट स्टेडियम की जरूरत है, जिसमें एक लाख दर्शक बैठ सकें.
सीएम शिंदे ने कहा कि इन चैंपियनों ने हम सभी को इस जीत से दिवाली और दशहरा का त्योहार मनाने का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें टीम में चार मुंबईकर खिलाड़ियों के होने पर गर्व है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कोच राहुल द्रविड़ भी हमारे महाराष्ट्र के दामाद हैं. सीएम शिंदे ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ग्यारह करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की भी घोषणा की.
मुस्तफा शेख