Supriya Sule Corona Positive: सुप्रिया सुले कोरोना संक्रमित, पति की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

Supriya Sule Corona Positive: NCP नेता सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले कोरोना संक्रमित मिले हैं. सुप्रिया सुले ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
सुप्रिया सुले (फाइल फोटो) सुप्रिया सुले (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • सुप्रिया सुले कोरोना संक्रमित
  • पति की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

Supriya Sule Corona Positive: NCP सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले कोरोना संक्रमित मिले हैं. सुप्रिया सुले ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि कोरोना और उसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देशभर में फैलता जा रहा है. महाराष्ट्र में भी स्थिति फिर बिगड़ रही है. सुले से पहले महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना संक्रमित मिली थीं.

Advertisement

अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए सुप्रिया ने लिखा, 'सदानंद और मैं दोनों ने कोरोना का टेस्ट कराया था. हमारी रिपोर्ट पॉजिटिव है. कोई चिंता नहीं लेकिन हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट कराएं, यह एक विनम्र निवेदन है. सावधान रहें.

ओमिक्रॉन की बात करें तो देश में इसके 781 मामले मिले हैं, जिनमें से 167 सिर्फ महाराष्ट्र में हैं. यह वैरिएंट 21 राज्यों तक पहुंच चुका है. साथ ही साथ मुंबई का संक्रमण दर भी चिंता बढ़ा रहा है. मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि मुंबई का संक्रमण दर फिलहाल 4 फीसदी है. अगर यह 5 फीसदी से ऊपर जाएगा तो शहर में पाबंदियां लगाई जाएंगी. यह भी बताया गया कि सीएम जल्द कोविड टास्क फोर्स संग मीटिंग करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement