मुंबई: न्यू ईयर पार्टी में घुसा चोर, पर्स उड़ाए, जमकर पी शराब, फिर...

मुंबई प्रेस क्लब में 31 दिसंबर को चल रही न्यू ईयर पार्टी में एक चोर घुस आया. इस दौरान चोर ने कई लोगों के पर्स पर हाथ साफ किया. इस बीच पार्टी में मौजूद कुछ लोगों को उस पर शक हुआ. जब उसे घेरकर पूछताछ की गई तो चोर ने स्वीकार किया कि उसने चोरी की है. इसके बाद वहां मौजूद कुछ पत्रकारों ने उसकी पिटाई भी की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

31 दिसंबर को जब पूरा मुंबई नए साल के जश्न की तैयारियों में जुटी थी. इस बीच एक शख्स चोरी की नीयत से सीएसएमटी के पास मुंबई प्रेस क्लब में  चुपके से घुस आया. उस समय मुंबई प्रेस क्लब में एक पार्टी चल रही थी. प्रेस क्लब के सभी सदस्य नए साल के जश्न में डूबे हुए थे. ऐसे में इस चोर को लगा कि वह चोरी कर आसानी से बच निकलेगा. लेकिन प्रेस क्लब के कुछ सदस्यों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. 

Advertisement

पार्टी के दौरान जेब काटी

प्रेस क्लब में चल रही पार्टी के दौरान रोहित सिंह नाम के इस शख्स ने कई लोगों की जेब साफ की. उन्होंने इस दौरान कई वॉलेट और पर्स से पैसे चुरा लिए. लेकिन इस बीच पार्टी में मौजूद कुछ लोगों को उस पर शक हुआ. जब उसे घेरकर पूछताछ की गई तो उस शख्स ने स्वीकार किया कि उसने चोरी की है. इसके बाद वहां मौजूद पत्रकारों ने उसकी पिटाई की.

हंगामा बढ़ने पर मौके पर पुलिस को बुलाया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. हिरासत में सिंह ने कहा कि उसने लोगों के पर्स चुराकर उससे कैश निकालकर पर्स फेंक दिए थे. इस शख्स की उम्र 29 साल है और वह बेरोजगार बताया जा रहा है. पुलिस को उसके पास से 8000 रुपये नकद भी मिले हैं. 

Advertisement

एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने कई लोगों के पर्स चुराए थे. इस बीच जब लोग अपने पर्स की तलाशी कर थे तो वह शराब पी रहा था. इस शख्स को पकड़ने के लिए पीएसआई पवार और अविनाश धेरे और पीएन संदीप मालवले की टीम बनाई गई. 

बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स दक्षिण मुंबई के कोलाबा का रहने वाला है. वह बेरोजगार है और ड्रग्स का आदी है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे तीन जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement